छू मुझे जैसा भी हूँ
अपनी हज़ूरी से
भर मुझे मारे मसीह
अपनी मामूरी से
छू मुझे छू येसू मुझे छू
1. मोती परस्तिश के झुमके
तेरी नज़र मैं करूँ
बाहों मैं ले ले ख़ुदावंद
येही तमन्ना करूँ
सींच मुझे मेरे मसीह
अपनी मामूरी से
2. सोना चाहूँ ना मोती
तेरा फ़ज़ल बस रहे
जीवन की रोटी है तू ही
तेरा रहम बस रहे
छांट मुझे मेरे मसीह
अपनी मामूरी से
3. सांसों मैं तेरी हो सांसों
जीवन पवित्र रहे
पूजा करूँ पूरे दिल से
जब तक यह सांस रहे
जाँच मुझे मेरे मसीह
अपनी मामूरी से