Skip to content
Home » Song Book » » महिमा से तू जो भरा हुआ-MAHIMA SE TU JO BHARA HUA

महिमा से तू जो भरा हुआ-MAHIMA SE TU JO BHARA HUA

महिमा से तू जो भरा हुआ,
ज्योति में सदा रहने वाला
मनुष्यों में तूने जन्म लिया
फिर से यीशु जग में तू आयेगा
आयेगा, यीशु आयेगा,
फिर से यीशु जग में तू आयेगा

1. भूमि आकाश में समा न सका

मंदिरों में तू रह न सका

नम्र होकर चरणी में पैदा हुआ

मनों में हमारे घर तू बना

घर तू बना…

2. खैमें में आकर तू ही बसा

लोगों को अपने लिये फिरा

अग्नि और बादल में तू ही दिखा,

फिर से यीशु अपना

जलवा दिखा, जलवा दिखा…

3. दानिय्यैल की तूने, प्रार्थना सुनी,

एज्रा की तूने सहायता की,

बाबुल में तूनें बेदारी भेजी

अपने लोगों को फिर से दे रिहाई,

दे रिहाई…

4. तू ही हमारा राजा है,

तू ही मुक्तिदाता है,

फिर से आने वाला है,

प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ,

जल्दी आ…