मंदिर में आया हूँ,
हैकल में खड़ा हूँ
टूट गया था,
पास आया हूँ मैं
दया कर, दया कर-2
प्यारे मसीहा, सच्चे मसीहा
दया कर, दया कर-2
1. दिल में यह भरोसा लेके मैं सिंहासन के पास आ गया
अनुग्रह मिलेगा, मदद मिलेगी
मिल जाएगा तेरा आसरा
पीछे मुड़ गया था,
दूर हो गया था
भटक गया था,
लौट आया हूँ मैं…