मिलकर हम सन्ना तेरी गाते
सारे जहाँ को सुनाते
जय जय हो तेरी महिमा हो तेरी प्रभु
सबको हम यह गीत सुनाते
1 सारे जहां का सहारा, डूबे हुओं का किनारा
नैया हमारी डोले, मौजों में खाये हिलोरे
ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा
हम सबको पार लगादे- मिलकर…
2 चारों तरफ हैं घटायें, घनघोर बादल हैं छाये
सूझे नही अब किनारा, तू ही हमारा सहारा
ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा
हम सबको पार लगादे- मिलकर…
3 पापों में जीवन हमारा, कष्टों को झेल रहा है
कैसे बचेंगे सारे, पापी ये जीवन हमारे
तू ही हमारी आशा, तू ही हमारा राजा
हम सबको पार लगा दे- मिलकर…