मेरा मन धो देना प्रभु बिनती करूँ बार-बार
1. मन मेरा हो गया पापों से मैला, मैं धोते-धोते-हुआ लाचार
2. मैंने भूल करी बड़ी भारी, आया नहीं मैं तुम्हारे द्वार
3. बाइबल भीतर मैंने पाया, तुम ही हो दिल के धोवनहार
4. दास कहे इस पापी मन को, कृपा कर तुम दिजो निखार