Skip to content
Home » Song Book » » मेरे छुपने की तू ही जगह-Mere Chupne ki Tu Hi Jagah

मेरे छुपने की तू ही जगह-Mere Chupne ki Tu Hi Jagah

मेरे छुपने की तू ही जगह
ऐ मेरे खु़दा ऐ मेरे ख़ुदा-2
तू है चश्मा मेरी हयात का
ऐ मेरे खु़दा ऐ मेरे ख़ुदा

1. तेरा हाथ है मेरी चारसू (चार दिशाएँ)

मोहकम्म (दृढ़) किला मेरी जान तू

क्यों न शुक्र करूं तेरा अदा

ऐ मेरे खु़दा ऐ मेरे ख़ुदा-2

2. तू है रहम दिल तू (र) महान है

ऐ ख़ुदा तू मेरी चट्टान है

तू ही ज़ोर बाज़ू है मेरा

ऐ मेरे खु़दा ऐ मेरे ख़ुदा-2

3. तू कलाम है तू सालूस (धन और समृद्धि) है

तू बज़ुर्गे-ए-पाक कद्दूस है

तू है कुदरतों से भरा हुआ

ऐ मेरे खु़दा ऐ मेरे ख़ुदा-2