1. मेरा दिल बने तेरा सिंहासन
मेरी आत्मा तेरा आसन-2
मेरे मन में तू हो विराजमान
यीशु मेरे तू है बड़ा महान-2
को. यीशु आ यीशु आ
यीशु आ मेरे मन में समा जा
2. मेरे चहरे पे तेरी रोशनी चमके
मेरी बातों से तेरी खुश्बू महके-2
मेरी जीवन बने तेरी स्तुति का स्थान
तेरी प्रशंसा करती मेरी जुबान
3. तुझे देखना मैं चाहूँ
तेरे ओर यीशु करीब आऊँ-2
कितना है तू प्यारा प्रभु
तेरी महिमा मैं सबको सुनाऊँ
4. मेरी ज़िंदगी है तेरी
यीशु तू है शान मेरी-2
खुद का लहू देकर तूने मेरी
ज़िंदगी है सवारी