Skip to content
Home » Song Book » » मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा-MAIN YESHU KE SAATH NOOR MAIN CHALOONGA

मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा-MAIN YESHU KE SAATH NOOR MAIN CHALOONGA

मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
दिन और रात उसके पीछे मैं चलूँगा
नूर में चलूँगा, पीछे चलूँगा
यीशु मेरा मूँजी मसलूब

1. चलते चलते नूर में, यीशु के साथ, हालेलुयाह

चलते चलते थामते, यीशु के हाथ

नूर में मैं चलूँगा, फ़तह पाऊँगा,

मैं नूर में चलता रहूँगा

2. मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,

जब कभी आवाज़ उसकी सुनूँगा,

उससे कहूँगा, तूझे सब दूँगा

यीशु मेरा मूँजी मसलूब

चलते चलते…

3. मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,

ताकते ताकते रोज़ मदद पाऊँगा,

रंज हो या ख़ुशी हो, या नज़दीक हो मौत,

यीशु मेरा मूँजी मसलूब

चलते चलते…