Skip to content
Home » Song Book » » मसीह तू हमको बचा ले-Masih Tu Humko Bachale

मसीह तू हमको बचा ले-Masih Tu Humko Bachale

मसीह तू हमको बचा ले
गुनाहों से छुड़ा ले,
टूटी हुई है ये नैया
मसीहा तू पार लगा ले

1. पतवार टूट चुकी है

दिखता नहीं किनारा।

ऐसे में तू ही मसीहा

दिखता तू ही सहारा-2

2. हिम्मत हार रही है

छा रहा है अंधेरा।

ऐसे में ऐ मसीहा

एक तू ही सितारा-2

3. वो सुबह जा रही है

कि रात आ रही है।

ऐसे में ऐ मसीहा

राह तू हमको दिखा दे-2