वंदे प्रभु, वंदे मसीह
शत शत वंदना, वंदे प्रभु
1. इस शुभ दिन, हम अपने को
चरणों में तेरे लाते हैं
इस शुभ घड़ी दोहराते हैं
तेरे ही मधुर वचनों को
अर्पण करते हैं इस जीवन को
वचनामृत दे दे शरणागत को
अपने में कर ले पूर्ण प्रभु
धन्य मसीह, धन्य प्रभु
1. इस शुभ दिन, हम अपने को
चरणों में तेरे लाते हैं
इस शुभ घड़ी दोहराते हैं
तेरे ही मधुर वचनों को
अर्पण करते हैं इस जीवन को
वचनामृत दे दे शरणागत को
अपने में कर ले पूर्ण प्रभु
धन्य मसीह, धन्य प्रभु