Skip to content
Home » Song Book » » गर्भ के समय से पाला है-Maa Ke Samaan

गर्भ के समय से पाला है-Maa Ke Samaan

1. गर्भ के समय से पाला है

बनाया मुझको अपने रूप में

डाली तूने अपनी रूह है

भर दिया अपने नूर से

को. माँ के समान तू है

माँ की तरह तू ख्याल रखता है

माँ के समान तू है

माँ से भी ज्यादा प्यार करता है

2. सुकून है, तेरी गोदी में

बाहों में, तेरे हिफाज़त है

पोछें सारे आंसू मेरे

डर सारे गुम हो गए

टेक. तूने प्यार किया है मुझसे

जान से भी ज्यादा,

जान से भी, परवाह की है मेरी

छोटी से छोटी बातों की-2