तेरे ही नाम की,
गातें हैं स्तुति
मिलकर सारे स्वर्ग में
वो गाते, तू है पवित्र
जो था और है
और जो आने वाला है
आदर और महिमा
मिले तुझे ही
योग्य तू ही सदा
लेकिन प्रभु चाहता तू
ये गीत मुझ पापी से
गाऊँगा मैं तेरे लिए
हाल्लेलूय्याह-2 होशन्ना
गाऊँगा मैं सिर्फ
प्रभु तेरे लिए