Skip to content
Home » Song Book » » खाई कोड़ों की मार-Khaayi Kodon Ki Maar

खाई कोड़ों की मार-Khaayi Kodon Ki Maar

खाई कोड़ों की मार

पहना काँटों का ताज़-2

येसु मेरे लिए तूने क्रूस उठाया-2

तुझको कैसे कहूँ शुक्रिया-2

1. तेरे मुँह पे था थूका गया

तेरे कपड़ों को लूटा गया-2

तुझे ज़ालिमों ने मारा बहुत

तुझे कीलों से ठोका गया-2

यीशु तू है महान्

तेरा प्यार महान्-2

तुझको कैसे कहूँ शुक्रिया-2

2. तूने कोई गुनाह न किया

फिर भी दु:ख का कटोरा पिया-2

एक भेड़ की मानिंद प्रभु

चुप रहा और सहता गया

तूने मेरे लिये, यीशु ये सब किया-2

तुझको कैसे कहूँ शुक्रिया-2