Skip to content
Home » Song Book » » आओ मिलकर हम करें-Aao milkar hum kare Ishwar ka

आओ मिलकर हम करें-Aao milkar hum kare Ishwar ka

आओ मिलकर हम करें

ईश्वर का धन्यवाद

बीते क्षणों में संग रहा

अभी है मेरे साथ

जिसने हमारे खातिर

खुद का जान लिया

और हमारी ज़िंदगी को

जीवनदान दिया

1. छोड़ा उसने स्वर्गलोक को

आया था धरती पर

खुद उसने बलि किया

क्रूस पे प्राण को देकर-2

सारा दाग धो दिया

पापों का हम पर से

यीशु ने हम को साफ़ किया

धो कर अपने लहू में

2. बीत गए हैं मौसम कितने

और बीते हैं रैना

उसके प्यार में बढ़ती ही जाती

है मेरे जीवन की नैया-2

आओ मिलकर हम गाये

एक नया सरगम

पाके जीवन हम बिताएँ

प्रभु में हरदम