Skip to content
Home » Song Book » » तारीफ़ करने से महिमा करने में-Tarif karne se mahima karne me

तारीफ़ करने से महिमा करने में-Tarif karne se mahima karne me

तारीफ़ करने से महिमा करने में

आनन्द मिलता है-2

सच्चे दिल से हम जब

महिमा करते हैं 

1. सच है मसीह यीशु से

हम बातें करते हैं-2

रूह में भरने से ख़ुदा से

बातें करने में-2

2. खुश्बु तू यीशु है

मेरे जो रूबरू

पर नज़र नहीं आता

पर कैसा गुप्त तू-2 

उसे दिल में बसाने से

उसके घर जाने में-2

3. ताली मिल के बजाओ आज

महिमा उसकी गाओ आज

जो जानते नहीं उसको

उनको ये बतलाओ-2

फिर साज बजने से

मिलकर गाने में-2

https://www.youtube.com/watch?v=KdmzDf5LPic