नीले गगन में चमके हैं तारे
दुनिया में वैसे ही चमकें हम
मीठे सुरों में गाते हैं पंछी
येशु की सन्ना गाएँ हम
1. फूलों की खुशबू जैसे सारे
गुलशन में महकाती है
अपने असर से इस दुनिया के
गुलशन को महकाएँ हम
दुनिया में वैसे ही चमकें हम
2. चाँद और सूरज जब जब चमकें
अंधियारा मिट जाता है
कर दें उजाला जीवन से अपने
पापों की रात मिटाएँ हम
नीले गगन में चमकें हैं तारे
3. जलती है बाती जब तक उसमें
तेल दिये का बाकी है
जब तक हमारी है ज़िन्दगानी
नाम-ऐ-मसीह फैलाएँ हम