वक़्त तब गुजरता जाता है
गुनाह से कब पछताएगा
दुनिया का मालिक यीशु
जल्दी बादलों पर आता है
1. वो तेरी इंजतारी करता
तू कब तलक न लौटेगा
देख तुझको प्यार करता यीशु
जल्दी बादलों पर आता है।
2. तेरे गुनाहों के खातिर
यीशु सलीब पर मुआ
देख तुझको प्यार करता यीशु
जल्दी बादलों पर आता है
3. गुनाह से दर्द ये मुसाफ़िर
रास्ते में क्या भटकता है
देख तुझको प्यार करता यीशु
जल्दी बादलों पर आता है।