ए सब इमानदारों
ख़ुश-हो-ख़ुर्रम हो के
अब आओ चलें
हम सब बैतलहम
देखो नौजादा मालिक
कुल जहान का
हम उसे सज़दा करें-2
रब्ब महमूद
1. ख़ुदा से ख़ुदा है
नूर से सच्चा नूर है
जो मरियम कुवांरी से
अब है मौलूद
बरह़क ख़ुदा है
बाप से मुतवलीद
2. ए सारे फ़रिश्तों
ख़ुश हो कर ललकारो
असमान के बाशिंदों
सब शामिल हो
आलम-ए-बाला
पर हम्द हो ख़ुदा की
3. ख़ुदावन्द मसीह
आज तू पैदा हुआ
मुबारक मुबारक
हो तेरा नाम
बाप का कलाम अब
हुआ है मुज़स्सम।