अब तक सम्माला है तूने मुझको
मेरे प्यारे प्रभु ऐ मेरे राजा-2
यीशु राजा यीशु प्रभु-2
1. जन्म से पहले तूने मुझको बुलाया
पास तेरे है मेरे लिये योजना
तेरी योजना मेरे लिये
हानि की नही आशिषों की है
2. जन्माने वाली माँ छोड दे
यीशु कभी न छोडेगा
मेरा भूतकाल, मेरा वर्तमान
मेरा भविष्य है उसके हाथों में
3. जिस दौड़ को मैं दौड़ रहा हूँ
रोक कर न पीछे मैं मुडूँगा
जिसने मुझे है बुलाया
वो अन्त तक मुझे चलाएगा
4. जीवन सफर बढ़ता जाए,
हो न कोई मेरा सहारा,
यीशु मेरा हाथ पकड़कर,
ले जाएगा जहाँ है मंजिल