Skip to content
Home » Song Book » » अश्कों में डुबा ये जीवन खुशियों से भर जाएगा – Ashkon mai duba ye Jeevan khushiyon se bhar jaega

अश्कों में डुबा ये जीवन खुशियों से भर जाएगा – Ashkon mai duba ye Jeevan khushiyon se bhar jaega

अश्कों में डुबा ये जीवन खुशियों से भर जाएगा
जाते हैं हम ऐसे देश सब कुछ बदल जाएगा-2

1. भूखे न होंगे वहाँ प्यासी न होगी

उसका प्रशंसा मैं करूँगा जीवन संवर जाएगा-2

2.  आँसु मेरे पोछकर ताज

आस्मानी वह देगा-2

उसके कदमों में जीवन

मेरा गम से उभर जाएगा-2

3.  खुशियाँ है बाँकी जहाँ की

एक दिन तमाम होगी-2

जिसकी नजर है यीशु मसीह पर

वो उसके संग जाएगा-2