आ जा प्रभु येसू के दर आ जा
जीवन मिले गा तुझे आ जा
आ जा आ जा आजा
1. दिल पे जो तेरे बड़ा बोझ है
सारी जीवन का यही रोग है
क्यूँ नहीं आता येसू पास में
ताकि ना रहे फिर उदास तू
2. यूँ ना सोचो के लंबी रात है
सारी दुनिया बेसबात है
धोखा ही धोखा संसार है
प्रभु येसू का सच्चा प्यार है
3. शायद यह मौक़ा होगा आखरी
तुझ को बुलाता येसू नासरी
आगे बढ़ क्रूस को तू थाम ले
अब्दी ज़िंदगी ये इनाम ले