Skip to content
Home » Song Book » » आज और कल और अबद तक येशु एक सा है – Yasu aj kal abad tak rahe ga yaksaan

आज और कल और अबद तक येशु एक सा है – Yasu aj kal abad tak rahe ga yaksaan

आज और कल और अबद तक

येशु एक सा है

हम बदलते वो न कभी

उसके नाम की जय-3

1. वो है मेरा भला चरवाहा,

मेरा प्रेमी है

हरी हरी चराइयों में,

मुझको ले चलता है-2

2. सत्यानाश के दलदल में

मैं जब भी गिरता हूँ

आता है वो हाथों को थाम कर

मुझे ले चलता है–2

3. मुझको रोज़ वो शक्ति

देता शांति देता है

घायल मन को चंगा करता

मुझे संभालता है-2