Skip to content
Home » Song Book » » आओ जग के लोग सब ही – Aao Jag Ke Log Sabhi

आओ जग के लोग सब ही – Aao Jag Ke Log Sabhi

आओ जग के लोग सब ही
यीशु राजा बुलाता है

1. जग में जिसका स्थान नहीं है

जग में जिसका मान नहीं है

राज तुम्हें देने के लिए

यीशु राजा बुलाता है

2. जग में तुम हो भूखें मरते

तुम हो प्यासे मरते

भोजन जल अब मुफ्त में देने

यीशु राजा बुलाता है

3. सिर पर कांटों का ताज़ निशानी

छाप है उसकी बहती पसली

छेदे हाथ पसारे हुये

यीशु राजा बुलाता है

4. आओ भाइयों आओ बहनों

आओ उसको परखो देखो

सारा भार उठाने के लिए

यीशु राजा बुलाता है