1. आसमानी ख़ुशी से भर दे मुझको
गीत नया दिल में ला
को. उतर आ उतर आ…
आए रूहे पाक उतर आ…
2. अमृत जल प्रभु मुझको पीला दे
दिल मेरे की, प्यास बुझा दे
चश्मा बन के उच्छल आ
3. आसमानी रोटी, मुझको खिला दे
कमज़ोर दिल को, तगड़ा बना दे
भरपूर कर के रजा
4. पाक रूह आ मेरे,
दिल के अंदर, बन जाओं मैं,
तेरा मंदिर, अपनी राह दिखा