1. आनन्द आनन्द आनन्द है
अब्दी मोहब्बत से हमें प्रेम किया
अपना बेटा हमें बना लिया
यह हमारा सौभाग्य है
को. हाल्लेलूयाह सदा गाऐंगे
हम प्रभु यीशु के लिए
2. आनन्द आनन्द आनन्द है
आनन्द के तेल से मस्सा किया है
पवित्र स्थान में दाखिल हुआ
यह हमारा सौभाग्य है
3. आनन्द आनन्द आनन्द है
प्रभु की स्तुति करना आनन्द है
प्रभु की सेवा करेंगे सदा
यह हमारा सौभाग्य है
4. आनन्द आनन्द आनन्द है
प्रभु के आगमन की ख़ुशी है
ले जायेगें हमें ललकार के साथ
यह हमारा सौभाग्य है
5. आनन्द आनन्द आनन्द है
सिय्योन जलाल में वास करेंगे
बाप के दाहिने बैठ जायेंगे
यह हमारा सौभाग्य है