खुल गया आसमाँ है
हैरत में सारा जहान है
फरिश्तों ने आकर इस ज़मी पर
खोला नजात का राज़ है
खुल गया आसमाँ है
1. फरिश्तों ने मरियम से यूँ कहा
अनुग्रह परमेश्वर का तुझ पर हुआ-2
ना डर तू मरियम, तू बेटा जनेगी
करेगा सदा जो इस दुनिया पे राज
2. चरवाहों ने देखा ऐसा जलाल
जिससे रोशन हुआ ये जहान-2
मजूसी भी उसको दण्डवत् करें
देने आया है जो जीवन का ताज