Skip to content
Home » Song Book » » खुल गया आसमाँ है-Khul Gaya Aasmaan

खुल गया आसमाँ है-Khul Gaya Aasmaan

खुल गया आसमाँ है

हैरत में सारा जहान है

फरिश्तों ने आकर इस ज़मी पर

खोला नजात का राज़ है

खुल गया आसमाँ है

1. फरिश्तों ने मरियम से यूँ कहा

अनुग्रह परमेश्वर का तुझ पर हुआ-2

ना डर तू मरियम, तू बेटा जनेगी

करेगा सदा जो इस दुनिया पे राज

2. चरवाहों ने देखा ऐसा जलाल

जिससे रोशन हुआ ये जहान-2

मजूसी भी उसको दण्डवत्‌ करें

देने आया है जो जीवन का ताज