Skip to content
Home » Song Book » » वक़्त तब गुजरता जाता है-Ab Waqt Guzarta

वक़्त तब गुजरता जाता है-Ab Waqt Guzarta

वक़्त तब गुजरता जाता है

गुनाह से कब पछताएगा

दुनिया का मालिक यीशु

जल्दी बादलों पर आता है

1. वो तेरी इंजतारी करता

तू कब तलक न लौटेगा

देख तुझको प्यार करता यीशु

जल्दी बादलों पर आता है।

2. तेरे गुनाहों के खातिर

यीशु सलीब पर मुआ

देख तुझको प्यार करता यीशु

जल्दी बादलों पर आता है

3. गुनाह से दर्द ये मुसाफ़िर

रास्ते में क्या भटकता है

देख तुझको प्यार करता यीशु

जल्दी बादलों पर आता है।