आत्मा दे भर दे मुझे
पवित्र आत्मा से भर दे मुझे-2
जहां भी मैं जाऊँ गीत तेरे गाऊं-2
ऐसा यीशु कर दे मुझे
1. तू ही मुन्जी मेरा
रौशन है चेहरा तेरा-2
दे दे नई ज़िंदगी
सब कुछ बदल दे मेरा-2
जहां भी मैं जाऊँ गीत तेरे गाऊं…
2. देता है तू ज़िंदगी
देता है तू मख़लसी-2
सब कुछ तेरे पास है
देता है तू हर खुशी-2
जहाँ भी मैं जाऊं गीत तेरे गाऊं…
3. तेरे लिए ही जीऊं
तेरे लिए ही मरूं-2
तू जिस राह पर चला
मैं उस राह पर चलूं-2
जहाँ भी मैं जाऊं गीत तेरे गाऊं…