आया आया ख़ुशी का दिन
आज मसीहा मेरा पैदा हुआ-2…
पैदा हुआ…….
1. सूंदर रूप चाँद सा मुखड़ा,
मरियम का वो जिगर का टुकड़ा-2
ये तो स्वर्ग का सरताज,
मसीहा मेरा पैदा हुआ-2
2. परमेश्वर का दूत निराला,
आया जगत में बन उजियाला-2
अपने बच्चो की रखने लाज,
मसीहा में पैदा हुआ-2
3. दुखियो के दुःख मिट जायेंगे,
फूल कमल के खिल जायेंगे-2
जन जन की है यही आवाज,
मसीहा मेरा पैदा हुआ-2
4. साडी धरती गूंज उठी है, बेतलहम ख़ुशी मनी है-2
तुम मिलकर बजाओ साज,
मसीहा मेरा पैदा हुआ
गीतकार-भाई जितेंद्र कश्यप– सिंघाना-जींद