Skip to content
Home » Songs

Songs

वक़्त तब गुजरता जाता है

गुनाह से कब पछताएगा

दुनिया का मालिक यीशु

जल्दी बादलों पर आता है

1. वो तेरी इंजतारी करता

तू कब तलक न लौटेगा

देख तुझको प्यार करता यीशु

जल्दी बादलों पर आता है।

2. तेरे गुनाहों के खातिर

यीशु सलीब पर मुआ

देख तुझको प्यार करता यीशु

जल्दी बादलों पर आता है

3. गुनाह से दर्द ये मुसाफ़िर

रास्ते में क्या भटकता है

देख तुझको प्यार करता यीशु

जल्दी बादलों पर आता है।

नीले गगन में चमके हैं तारे

दुनिया में वैसे ही चमकें हम

मीठे सुरों में गाते हैं पंछी

येशु की सन्ना गाएँ हम

1. फूलों की खुशबू जैसे सारे

गुलशन में महकाती है

अपने असर से इस दुनिया के

गुलशन को महकाएँ हम

दुनिया में वैसे ही चमकें हम 

2. चाँद और सूरज जब जब चमकें

अंधियारा मिट जाता है

कर दें उजाला जीवन से अपने

पापों की रात मिटाएँ हम

नीले गगन में चमकें हैं तारे

3. जलती है बाती जब तक उसमें

तेल दिये का बाकी है

जब तक हमारी है ज़िन्दगानी

नाम-ऐ-मसीह फैलाएँ हम  

प्रभु तेरे दर पे आए हैं हम

तेरी कृपा पाने

बरसा आशीष हम दीनों पर

तेरी महिमा गाने

1. अन्जाने हम इस दुनिया में

ले चल प्रभु तेरे ही राहों में-2

अब है हम तेरे ही हाथों में

तेरी महिमा गाने..प्रभु तेरे

2. इस जहाँ के रूप निशाने

कर देती है तुझसे पराए-2

छोड़ना कभी प्रभु है अकेले 

तेरी महिमा गाने…प्रभु तेरे

3. तेरी इच्छा हमको बतला जा

कि बनाये तुझे मन का राजा-2

अब न चाहिए हमें हम है तेरे

तेरी महिमा गाने…प्रभु तेरे

लाइलाजों को शिफ़ा मसीहा देता है

बेसहारों को उठा मसीह देता है-2

1. ज़िंदगी को ज़िंदगी येशू देता है-2

सब गुनाहों को मिटा मसीहा देता है

2. बाँझ का घर बसा येशू देता है-2

कूव्वतों को आसरा मसीहा देता है

3. मुफ्त मुक्ति शान्ति येशू देता है-2

आसुओं को फिर सुखा मसीह देता है 

जीवन की राह पर,

येशू का नाम ले चलो-2

येशू का साथ ले चलो

येशू का प्यार ले चलो-2

1. आदि और अंत वो है,

अल्फ़ा ओमेगा वो है-2

मार्ग और सत्य जीवन,

येशू प्रभु वही है

2. येशू नाम नित्य ले लो,

दिल मे उसे बसा लो-2

अपने दिल की हर मुसीबत,

तुम आज दूर कर लो

3. दिल मे बुलाओ उसको,

नही दूर है वो तुमसे-2

सब पाप को मिटाकर,

करता वो प्यार तुम से

ज्योति से यीशु की दूर हो अंधियारी

फूल उठी मन में प्रेम की फुलवारी-2

1. तन मन तू सब धन तू

मालिक तू जीवन तू

जल थल में बादल में

शक्ति तेरी गरजन तू

कण कण में दिख पड़ी

छवि तेरी प्यारी

फूल उठी मन में प्रेम की फुलवारी

2. मार सहे क्रूस चढ़े

रक्त बहे कुछ न कहे

कृपा तेरी मुक्ति मेरी

तेरा वचन साथ रहे

पापन से प्रभु जी प्रीत तेरी न्यारी

फूल उठी मन में प्रेम की फुलवारी

3. शब्द तेरा गूँज उठा

जाग उठी मेरी लगन

सब्त स्वर्ण प्यार की धुन

झूम उठा सारा गगन

प्रेम में डूब गई ये दुनिया सारी

फूल उठी मन में प्रेम की फुलवारी

1. जो सर्वोच्च प्रभु के आश्रय में

घर अपना बनाता है

वो सर्वशक्तिमान की छाया तले

सुकून से रहता है

वो सहारा तेरा, वही गढ़ है तेरा

वो ही तेरा ख़ुदा वो भरोसा तेरा

अपने पंखों से घर लेगा तुझे

अपने बाजू तले पनाह देगा तुझे

उसकी सच्चाई है ढाल सी पर

सदा तुझे जो बचाता है

2. रात के भय से तू ना डरेगा

न दिन को उड़ते हुए तीर से डरेगा

तेरे दोनों ओर हज़ारों गिरेंगे

लेकिन वो तेरे पास न आयेगा

वो सहारा तेरा… 

3. गर यहोवा के पनाह में रहोगे

हर मुसीबत से तुम तो बचोगे

अपने फरिश्तों को आदेश देकर

तेरी राहों पर वो रक्षा करेगा

वो सहारा तेरा…

यहोवा ने हम सब को

आगे पीछे से घेर रखा है-2

सब कुछ बदल जाए

उसने हमेशा हमें-2 (याद रखा है-2)

1. अगर हम समुद्र की

तह में जा उतरें

अन्धियारों के दरमियान

आँख खोले-2

अपने ही हाथों से हम सब को

उसने-2 (संभाल रखा है-2)  

2. तेरे सामने रात भी है उजाला

ये सारे समुद्र है खाली प्याला-2

अपनी मुहब्बत के साये में

हम सब को-2 (ढाँप रखा है-2)

3. हम बेखतर हो के दुनिया में जाएँ

मसीह की बशारत ये हर सू फैलाएँ-2

जन्नत का दरवाजा उसने हमारे लिए-2 (खोल दिया है-2)

को. एक नाम है येशु

येशु ही वोह नाम है,

एक नाम है येशु

येशु ही वोह नाम है

1. अंधों को आँखें मिल जाये

येशु ही वोह नाम है

लंगड़ों को भी वही चलाये

येशु ही वोह नाम है

गूंगे को बोली मिल जाये 

येशु ही वोह नाम है

मुर्दों को भी वही जिलाये

येशु ही वोह नाम है

2. बाँझ को बच्चे मिल जाए

येशु ही वोह नाम है

अनाथ का वो घर बसाये

येशु ही वोह नाम है

खोयी हुई पहचान लौटाए

येशु ही वोह नाम है

रोते हुओं को वही हसाये

येशु ही वोह नाम है

3. निर्बल को बलवान बनाये

येशु ही वोह नाम है

दुष्ट गढ़ों को वही गिराए

येशु ही वोह नाम है

दुश्मन को भी माफ़ कराये

येशु ही वोह नाम है

रूठे रिश्तें सही हो जाए

येशु ही वोह नाम है

1. येशू तेरे करीब आने से

ज़िंदगी मेरी बदल गई

येशू तेरे छुने से

ज़िंदगी मेरी सवर गई

तूने मुझे है बचाया

तूने मुझे सहलाया मैं

को. मैं धन्यवाद करता रहूँगा

येशू धन्यवाद करता रहूँगा

धन्यवाद….  

2. मैं जो पापों में डूबा हुआ था

और जो तुझसे दूर हुआ था

तूने मुझे है छुड़ाया

अपनी राह पर चलाया 

3. येशू ने ऐसा प्रेम जताया

मुझको अपना बेटा बनाया

अपना लहू बहाया

जीवन नया दिलाया