झूमों नाचो खुशी से आज येशू पैदा हुआ-4
येशू पैदा हुआ-3…झूमों नाचो…..
1. बेतलहेम की छोटी नगरिया चमका सितारा है
चरनी मे आया येशू मसीहा दूतों ने गया ये-2
प्रभु सबका आया येशू सबका आया-2…झूमों नाचो…..
2. राजा सब घबरा ही गये येशू के आने से
द्वार द्वार ढुंढ़वाया येशू को पाया पता ना रे-2
येशू राजा हुआ-3… झूमों नाचो…..
3. आनंद खुशियाँ आई जगत में येशू के आने से
ज्योति मुक्ति आई जगत मे येशू के आने से-2
मुक्ति दाता आया-3…झूमों नाचो
तारीफ़ करने से महिमा करने में
आनन्द मिलता है-2
सच्चे दिल से हम जब
महिमा करते हैं
1. सच है मसीह यीशु से
हम बातें करते हैं-2
रूह में भरने से ख़ुदा से
बातें करने में-2
2. खुश्बु तू यीशु है
मेरे जो रूबरू
पर नज़र नहीं आता
पर कैसा गुप्त तू-2
उसे दिल में बसाने से
उसके घर जाने में-2
3. ताली मिल के बजाओ आज
महिमा उसकी गाओ आज
जो जानते नहीं उसको
उनको ये बतलाओ-2
फिर साज बजने से
मिलकर गाने में-2
https://www.youtube.com/watch?v=KdmzDf5LPic
यीशु..यीशु…यीशु…यीशु…
1. तू है दाखलता मैं हूँ डाली
पवित्र पिता तू है माली
मैं हूँ डाली कलम किया हुआ
तुझमे रहना चाहूँ
को. यीशु…यीशु…यीशु…यीशु…
2. मैं हूँ डाली सूखा हुआ
मुझ में नई जान डाल तू
मैं हूँ डाली साफ़ कर मुझे
फलदाई होना चाहूँ
2. मैं हूँ डाली तेरे बगैर
कुछ नहीं कर सकता हूँ मैं
मैं हूँ डाली चुना हुआ
तेरे प्यार में रहना चाहूँ
हम सब आते हैं
करने स्तुति, धन्यवाद प्रभु की-3
1. क्षमा किया है तूने हमें
मिलकर लाते हैं हम तारीफ़ तुझे-2
हाल्लेलूल्याह-3
2. मुर्दे खामोशी के आलम में है
लेकिन हम अब्द तक मुबारक कहेंगे-2
याह की स्तुति-3
3. सामर्थ्य धन और ज्ञान
और शक्ति और आदर
महिमा धन्यवाद के योग्य तू ही है-2
होशन्ना-3
4. धन्यवाद प्रभु की
हाल्लेलूल्याह
याह की स्तुति होशन्ना-2
आमीन-3
https://www.dailymotion.com/video/x3zffo9
हम्द करूँ-2 हम्द करूँ-2
मेरे मसीहा मेरे खुदा
कभी ना होने मुझसे जुदा
हम्द करूँ-2 हम्द करूँ-2
1. तू कद्दूस है तू महान है
मेरा रखवाला मेरा चौपान है
2. ज़िंदगी को मिले ज़िंदगी
तेरी पाक हज़ूरी से
3. मुश्किलों में तू है रहबर मेरा
बंधनों से देता नज़ात है
सम्पूर्ण जीवन मेरा प्रभु तुम्हारा है
प्यारे प्रभु तू मेरे जीवन का सहारा है-2
1. जब मैं गुनाहों में खोया था
पापों में बिल्कुल सोया था-2
अपने पवित्र लहू से
धोया तुम्हीं ने पाप को
धोकर मुझे शुद्ध किया
मेरे हृदय साफ़ किया-2
2. तुझ से जब मैं भटक गया
जीवन को तूने सहारा दिया-2
अच्छा चरवाहा बनके
तूने मुझे अब ढूंढ़ लिया
अब से प्रभु मैं गाऊँगा
तेरा वचन मैं सुनाऊँगा-2
3. प्रभु मुझको बचा लिया
पापों का बोझ भी हटा दिया-2
अनुग्रह और शांति और प्रेम दिया
अपने जीवन से भर दिया
पापों से मन फिराओ
दिल से विश्वास लाओ तुम-2
बादलों पर मेरा यीशु आने वाला है
महिमा में सर्ग दूत के संग आने वाला है.-2
एक दिन यीशु आएगा, न्याय करने आएगा-2
1. तेरी सेवा तेरा दिखावा काम ना आएगी
यह सब दुनियादारी तेरे साथ ना जाएगी-2
नाम की सेवा प्यारे तेरे काम ना आएगी-2
2. पहले खुद अपना क्रूस उठाओ तुम
प्रार्थना में प्रतिदिन जीवन बिताओ तुम-2
सेवा प्रभु की है व्यापार ना बनाना-2
3. पहचान के यीशु को, क्यूं तू भूल गया है
सेवा यीशु की करना क्यों भूल गया है-2
बक्त अभी भी है यीशु बुलाता है-2
एक दिन यीशु आएगा, न्याय करने आएगा-2
1. बहने दे आशीषों को आज
फिर से नया कर दे
खोने दे खुद में मुझे
तू धो के शुद्ध कर दे-2
को. प्यासा हूँ तेरे लिए
जीवन का जल पिला दे मुझे-2
तेरे सामने झुकता हूँ
तेरे आगे रोता हूँ
मेरे दिल की हर एक बात
तू जानता है
तेरी मर्जी मुझ में हो
मेरा हर दिन तेरा हो
येशु तेरे ही लिए मैं जीऊँगा
2. आराधना तेरी आराधना
आखरी सांस तक करता रहूँगा
तेरे ही नाम को मैं महिमा
सारी ज़िंदगी देता रहूँगा-2
तू योग्य है-4
सारे आदर महिमा के योग्य है तू
हर प्रशंसा और स्तुति के योग्य है तू
आनंद मनाओ, आनंद मनाओ
येसु जी के मंदिर में तुम आनंद मनाओ–2
आनंद मनाओ, आनंद मनाओ
ईश भजन तुम गाओ लोगो आनंद मनाओ–2
1. येसु सब का स्वामी है तुम आनंद मनाओ–4
इस दुनिया का मालिक है वो आनंद मनाओ–2
2. सारे जग के पाप मिटाता आनंद मनाओ–4
क्रूस पे सारा दाम चुकाता आनंद मनाओ–2
3. सब बीमारी दूर भगाता आनंद मनाओ–4
दिल के दर्द पे मरहम लगाता आनंद–2
https://www.youtube.com/watch?v=PUkRO44c-mE
आओ मिलकर हम करें
ईश्वर का धन्यवाद
बीते क्षणों में संग रहा
अभी है मेरे साथ
जिसने हमारे खातिर
खुद का जान लिया
और हमारी ज़िंदगी को
जीवनदान दिया
1. छोड़ा उसने स्वर्गलोक को
आया था धरती पर
खुद उसने बलि किया
क्रूस पे प्राण को देकर-2
सारा दाग धो दिया
पापों का हम पर से
यीशु ने हम को साफ़ किया
धो कर अपने लहू में
2. बीत गए हैं मौसम कितने
और बीते हैं रैना
उसके प्यार में बढ़ती ही जाती
है मेरे जीवन की नैया-2
आओ मिलकर हम गाये
एक नया सरगम
पाके जीवन हम बिताएँ
प्रभु में हरदम