हे यीशु महान, हे यीशु महान
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
1. तू कितना दयालु है प्रेमी पिता
तेरे प्रेम की गहराई है अथाह
दी तूने गुनाहगारों को जान
तेरी जय,तेरी जय,तेरी जय
2. जब तेरी प्रशंसा करने चले
जब तेरे गुणों को गिनने चले
तेरा हो ना सका कभी हमसे बयां,
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
3. हर दिल में तेरा है मान बड़ा
पाने का तुझे अरमान बड़ा
है यीशु महान, तू कितना महान,
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
हे जग स्वामी, अंतर्यामी,
तेरे सन्मुख आता हूँ
सन्मुख आता, मैं शरमाता
भेंट नहीं कुछ लाता हूँ
1. पापी जन हूँ, मैं निर्गुण हूँ
द्वार तेरे पर आता हूँ
2. मुझ पर यीशु कृपा कीजे
पापों से पछताता हूँ
3. पाप क्षमा कर दीजे मोरे,
मन से ये ही चाहता हूँ
हाल्लेलूय्याह, हाल्लेलूय्याह,
जय यीशु की-2
राजाओं का राजा, प्रभुओं का प्रभु
सामर्थ में सबसे महान
महिमा-2 हो यीशु की-2
1. हाल्लेलूय्याह, हाल्लेलूय्याह,
जय यीशु की-2
असंभव को संभव करने वाला
प्रभु अनादि, अनंत
2. हाल्लेलूय्याह, हाल्लेलूय्याह,
जय यीशु की-2
प्रेम अनोखा, शांति का राजा
3. हाल्लेलूय्याह, हाल्लेलूय्याह,
जय यीशु की-2
अल्फा, ओमेगा, आशीषों का सोता
सृष्टि का आधार
हालेलुयाह स्तुति गायें हम
यीशु जी की स्तुति गायें हम
हा – हालेलुयाह-3
1. क्रूस पर बलि द्वारा,
अपना लहू बहाया-2
पाप को हटा कर,
साफ है किया,
हमको बचा लिया
2. इस जीवन भर मैं,
सदा तुझको ध्यान करूँगा,
तेरी आत्मा पाके,
तेरी इच्छा जानके,
आगे को बढ़ता रहूँगा
3. यीशु के पास आओ,
और मुक्ति को अपनाओ,
आशीष वो देगा,
साथ अपने लेगा,
कभी नहीं छोड़ेगा
https://www.youtube.com/watch?v=LRv9c-_LjmE
हर तरफ, हर जगह तू ही तू है ख़ुदा
मैं किसी भी बाला से ना डरूँ
तू जो रह़बार है, तू जो है शफिया
मैं कुछ भी फिक्र ना करूँ
मेरा हर पल, मेरा कल
तेरे हाथों में है येशू
1. कल क्या आएगा मैं नहीं जानूं
बस यही जानूं की तू है
तेरी कृपा से अब तक चला हूँ
साथ मेरे कल भी तू है-2
चाहे कुछ रहे या ना रहे
तू मेरे साथ है पर सदा-2
2. तुझमें आई मसीह मेरी तो ये ज़िंदगी
हर शै बेहतर हो रही
तेरी ही आरज़ू, तेरी ही बंदगी
जान मेरी हर पल कर रही-2
तू मुझमें रहे दिल ये कहे
जी सकूँ ना मैं तेरे बिना-2
हर समय और हर हाल सब परिस्थिति में,
भजूँगा अपने यीशु को मैं,
मेरे जीवन का एक ही सहारा वह है,
गाऊँगा गुण सदा यीशु के
1. आदि भी तू है, अन्त भी तू है,
अल्फा भी तू है, और ओमेगा भी तू है
2. तू सिरजनहारा है, तू तारणहारा है,
तू पालनहारा है, मेरा प्रभु तू ही है
3. मार्ग तू ही है, सच्चाई तू ही है,
जीवन तू ही है, मेरा रक्षक तू ही है
4. आवाज उठाऊँगा, मैं नारा लगाऊँगा,
तू यीशु महान है, यह गीत सुनाऊंगा
हर दिन नई आशा का
पैग़ाम सुनाता है,
हर पल जो गुज़र जाता,
वापिस नहीं आता है
1. दुनिया में तसल्ली तो,
मिलती है उसी दिल को,
जो गीत मसीहा के,
दिन रात ही गाता है
2. रहता है जो संगत में,
हर रोज़ मसीहा के,
देने को नया जीवन,
वह फिर से बुलाता है
3. वह दूर नहीं तुझसे,
अब दिल में, बुला उसको,
आकाश से जो जाकर,
संसार में रहता है
1. हर तारे को नाम से बुलाने वाला
उन सब की गिनती रखने वाला
महान है प्रभु मेरा
गाऊंगा उसकी महिमा
2. सामर्थी है प्रभु मेरा
सीमा नहीं उसके ज्ञान की
घमंडियों को गिराने वाला
गिरे हुओं को उठाने वाला
3. बादलों को आकाश में भरने वाला
धरती पे वर्षा गिराने वाला
हर प्राणी को, पक्षी को
समय पे भोजन देने वाला
4. वो घोड़ों के बल को नहीं चाहता
ना मनुष्य की सामर्थ को मानता
वो चाहता उससे डरने वाले
उसकी करुणा पर आशा लगाने वाले
1. हमें कहते सभी चांद तारे
सारे सृष्टि है मालिक तुम्हारे
कभी ना भूलेंगे दिलसे तुम्हारी कुर्बान
को. मेरा येशु है महान मेरा येशु है महान
हां सबसे है महान मेरा येशु है महान
2. कितना प्यारा येशु हमारा
वो है हमारी सान
बले वो तो कापे धरती
और झुके आसमान
हमें कहते है नदियों के धारे
सारे सृष्टि है मालिक तुम्हारे
कभी ना भूलेंगे दिलसे तुम्हारी कुर्बान
मेरा येशु है महान मेरा येशु है महान
हां सबसे है महान मेरा येशु है महान
4. देखा ना हमने कभी मोहब्बत ऐसा कहीं
क्रूस पे चड़ गया कोई तुमसा नहीं
हमें कहते है अम्बर ये सारे
सारे सृष्टि है मालिक तुम्हारे
कभी ना भूलेंगे दिलसे तुम्हारी कुर्बान
मेरा येशु है महान मेरा येशु है महान
हां सबसे है महान मेरा येशु है महान
हम विश्वासियो के लिए, एक ही आशा हैं
हम उद्धार पाए हुओ को, एक आशा हैं
रहेंगे मसीह के संग हमेशा,
हमेशा हमेशा के लिए
1. बादलो पर मसीह,
एक दिन वाक आएगा-2
अपने लोगो को लेकर स्वर्ग जायेगा
तैयार हो भाई बहनों,
वहा जाने के लिए
2. आएगा जिस दिन मसीह
अनोखा वो दिन होगा
अपने लोगो को यीशु गले से लगाएगा
और पोछेगा सारे आंसू
3. अंतिम छण हैं ये
और शैतान का जोर हैं
लेकिन जय हमारी प्रभु यीशु में है
तैयार हो भाई बहनों,
शैतान से लड़ने के लिए
4. स्वर्ग में दूतों के संग
हालेलुयाह गायेंगे,
हर महिना में
यीशु का मुख देखेंगे
कितने आनंदमय झण होंगे