Skip to content
Home » Songs » Page 21

Songs

1. हम यीशु मसीह के चेले है

दुनिया में धूम मचा देंगे,

जो नींद में ग़ाफ़िल सोते है

उपदेश से उनको जगा देंगे 

2. जब मन की घुंडी खोलेंगे

और ज्ञान के मोती रोलेंगे,

इन्जील मुक़द्दस पढ़ पढ़कर

हम मन में शांति बिठा देंगे 

3. बन्दे है एक ख़ुदा के हम,

मिल जुल कर क्यों न रहे बाहम

इन्जील मुक़द्दस को सब में

हम प्रेम से जाकर सुना देंगे

 4. हम रंज के सहने वाले है,

उफ़ तक नही करने वाले है

और पीछे प्यारे यीशु के

चलने की राह बता देंगे 

5. दु:ख और तकलीफ़ उठाएंगे

उल्फत का राग सुनायेंगे,

हम दूर करेंगे रंजो अलम

और प्रेम का रंग जमा देंगे

किसने था सोचा की ऐसी दया

मिलेगी हमको भरपूर से

युगों का राजा

महिमा को छोड़कर

अपनाया मेरे शर्म और गुनाह

क्रूस से मैंने पायी है माफ़ी

मैं हो गया उस राजा का

सुंदर मसीहा अब मैं हुआ तेरा

येशु मसीहा तू है आशा मेरी

 

हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुति हो,

हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को,

तूने तोड़ी हर ज़ंजीर,

तेरे नाम में रिहाई,

येशु मसीह तू है आशा मेरी-2

आई वो सुबह वादा पूरा हुआ,

बेजान शरीर ने फिर साँसे ली,

ख़ामोशी में से तूने पुकारा,

कब्र तेरी जीत है कहाँ-2

येशुआ तेरी जय हो सदा 

हाल्लेलुया, प्रभु तेरी स्तुति हो,

हाल्लेलुया, तूने हराया मृत्यु को,

तूने तोड़ी हर ज़ंजीर,

तेरे नाम में रिहाई,

येशु मसीह तू है आशा मेरी

येशु मसीह तू है आशा मेरी-2

हम में वह दूरी थी कितनी गहरी

कितना बढ़ा था वो फासला

मायूस होकर स्वर्ग की ओर देखा

निराशा में तेरा नाम लिया

अंधकार हटाकर तेरी मोहब्बत

से मेरा दिल तूने भर दिया

पूरा हुआ सब लिखा गया अंत

येशु मसीही तू है आशा मेरी

https://www.youtube.com/watch?v=mTkqbeUYZWw

हम यीशु के संग एक दिन स्वर्ग जाएंगे
पिता को देखेंगे धन्य हो जाएंगे-2
हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह-2

1 दु:ख से भरे ये दिन बीत जाएंगे

हर पल हम यीशु के संग आनन्द मनाएँगे

2 रहना नहीं यहाँ हमेशा के लिए

परदेशी है हम यहाँ थोड़े दिनों के लिए

3 तैयारी हम करें वहाँ जाने के लिए

यीशु जल्द आता हे हमको लेने के लिए

1. हम विश्वास से एक देश देखते हैं,

  जो है सूर्य से अधिक ज्योतिमान,

  वहाँ यीशु कर रहा है तैयार,

   सब के लिए एक रहने का स्थान,

को. थोडी देर में वहाँ, प्यारों जाके हम सब मिलेंगें-2

2. अपने काम से विश्राम करेंगें,

   दु:ख और क्लेश और सब कष्ट होंगे दूर,

   स्तुति, भजन मनोहर वहाँ,

   हम सब गायेंगे हर्ष से भरपूर

3. यीशु के साथ रहेंगे वहाँ,

   संतों के साथ रहेंगे वहाँ,

   फिर न होगा संताप और विलाप,

   यीशु पोछेगा आँसू वहाँ

4. उस देश के आनन्द के सामने,

   इस देश के आनन्द कुछ नहीं,

   उस देश के मीठे गान के सामने,

   इस देश के संगीत कुछ नहीं

हम तीन राजा पूरब के है

नज़रे भी सब वही की है

सफर दूर का पीछा नूर का

करके हम आये है

को. आ-ऐ रात के तारे अजूबा
शाही तारे खुशनुमा
आगे जाकर राह दिखाकर
कामिल नूर तक पंहुचा

2. सोना लाया मैं कि बादशाह

बैतलेहम में जिसकी बारगाह

खूब ताजदार हो और अश्कार हो

अब्दी शहंशाह

3. मैं लोबान ले आया हूँ

ताकि तुझ को नजर में दूँ

दिल ओ जान से और ईमान से

अब से ख़ुदा मानूं

4. मुर्र मैं लाया मौत का निशान

होगा वह गमगीन परेशान

दु:ख उठा के खून बहा के

होगा वह कुर्बान

5. आ-ऐ रात के तारे अजूबा

शाही तारे खुशनुमा

आगे जाकर राह दिखाकर

कामिल नूर तक पंहुचा

6. शाह ख़ुदा कुर्बानी वह भी

शौकत कुद्रत उल्फत उसकी

कुल जहान में और आसमान में

ज़ाहीर हो जायेगी

हम हैं प्रभु का स्वर्गीय घराना
जिसमें प्रभु खुद ही रहता है

1. कैसा सुन्दर है प्रभु का घराना

चारों दिशाओं से बुलाया है

एक देह बने हैं नाता है लहू का

चाहे हज़ारों भाषा से हैं

2. एक नया मनुष्य हमको बनाया

स्वर्गीय कुटुंब के तो हम सब हैं

एक साथ मिलकर गठकर रहते

ईश्वर का डेरा हम बनते हैं

3. न कोई काला, गोरा धनी है

और न गरीब कोई बड़ा भी है

न कोई छोटा, अनपढ़ और ज्ञानी

यीशु प्रभु ही तो सब कुछ है

4. मन में विश्वास और दृढ़ता आशा है

यात्रा में जयवन्त उत्साही हैं

जग के लिये हम आदर्श बने हैं

शत्रु की हार पूरी इसी में है

5. वह दिन निकट है, प्रियतम आएगा

जागते रहो उसने कहा है

सच्चा विश्वासयोग्य बनकर रहते

धीरज से बाट उसकी जोहते हैं

हम से बरनी न जाए, मसीह तुम्हारी महिमा,
तुम स्वर्ग छोड़कर आए, तुम मुक्ति पदार्थ लाए, कि पापी लिए बचाए

1. अंधों को आँखें दीना, कोढ़िन को चंगा किना, कि मुर्दे दिए जिलाए

2. पानी पर चल दिखलाया, तूने हवा को डॉट थमाया, कि चेले लिए बचाए

3. मेरे पाप क्षमा सब कीना, मेरे दिल में दर्शन दीना, कि प्रभु से दिया मिलाए

4. सूली पर बरछी खाई, तूने अमृत धार बहाई, कि दास सदा गुण गाए

हट गया हट गया हट गया,

    मेरे सब गुनाह का बोझ हट गया,

    सब गुनाह मिटते हैं,

    खून के चश्में में धुल गया,

    मिट गया, हट गया,

    मेरे सब गुनाह का बोझ हट गया

शारोन का गुलाब

है वो मेरा मसीहा

वो मुझे जल देता

जिससे मैं तृप्त हो जाता

तू है मेरा प्रिय

और मैं तुझसे ही प्रेम करूँगा

तू मेरा सब कुछ है

और मैं तेरे लिये जीयुँगा