Skip to content
Home » Songs » Page 22

Songs

शोर दुनिया में यह हो गया-2
आज पैदा मसीह हो गया-2

1. स्वर्ग झूम झूम करके यह गाता था-4

सारे दुनिया का नूर आ गया-2

2. ओ दूत आसमां में झूम-झूम गाते थे-2

देखो मरियम का लाल आ गया-2

3. गडरिये रात में भेड़ों को चारते थे-4

दूत संदेश उन्हे दे गया-2

4. मजूसी सोना मुर्र लोबान लेके आए थे-4

ओ तारा संदेश ये दे गया-2

1. शैतान का सामाना करो भागेगा –3

 वह तो पहले से हारा हुआ-2

2. यीशु के नाम से बोलो भागेगा –3

 वह तो पहले से हारा हुआ-2

3. यीशु की स्तुति करो भागेगा –3

 वह तो पहले से हारा हुआ-2

4. वचन को थामें रहो भागेगा –3

 वह तो पहले से हारा हुआ-2

5. प्रार्थना में लगे रहो भागेगा –3

 वह तो पहले से हारा हुआ-2

https://www.youtube.com/watch?v=zOnpyBpfi6M

1. शून्य से लेके तूने मुझे

रच लिया अपने ही रूप में

प्रेम किया है अनंत प्रेम से

दिया पुत्र मेरी मुक्ति के लिये

को. अनोखा प्यार है तेरा
करूँगा स्तुति तेरी मैं सर्वदा

2. जग में आया यीशु स्वर्ग छोड़ के,

मेरा सारा दंड सह लिया उसने

कोड़े खाके क्रूस उठा के यीशु ने,

मुझको मुक्ति और चंगाई दे दी है,

3. अन्न वस्त्र और सभी आशीषें

दी मुझे उसने भरपूरी से

खतरों और मुसीबतों से

आँख की पुतली जैसे संभाला मुझे

4. अविनाशी अनंत मीरास

धन्य संगति यीशु के साथ

स्वर्ग में धन्य तेरी संतान

पायेंगे यीशु से जलाली ताज

शान्ति का राजा आ रहा है,
होवे जय जयकार-2
राजाओं का राजा यीशु मसीह है
होवे जय जयकार-2

बालक उसका स्वागत करते,

राह में अपने कपड़े बिछाते

इतना गहरा प्यार दिखाते

मानो अपने दिल हैं बिछाते

ऊँचे स्वर में दिल से कहते

होवे जय जयकार-2

विश्वासियों विश्वासी से,
यीशु के पीछे चलते रहो
उजले वस्त्र पहन लो
पापों के वस्त्र बदल डालो

1. जीवन में तुफान आएँगे

तेरे कदम लड़खड़ाएँगे

अपने भी तुझको-2

रूकना नहीं डरना नहीं-2

चलते चले जाओ विश्वासियों

2. जीवन में जिसके बेचैनी है

मुश्किल मुसीबत, बिमारी है

या बोझ पापों का भारी है-2

रूकना नहीं डरना नहीं-2

2. झण्डा मसीह का लहराना है

उसके वचन को फैलाना है

हर एक जीवन बचाना है-2

नामे-ए-मसीह लेते हुए

चलते चले जाओ-2

विश्वास योग्य मेरे प्रभु
मैं तेरी स्तुति करूंगा

1. करूणा से बुलाया है

और मुझे संभालता है-2

इसलिए मैं तुझे भजूंगा

और तेरी स्तुति करूंगा

2. मैं तेरे प्रेम से हे प्रभु

कितने ही बार दूर गया-2

पर जब मैं तेरे प स आया

तूने मुझे क्षमा कर दिया

3. तू मेरा सच्चा साक्षी बना

विश्वास योग्य प्रभु तू-2

सनातन का मेरा प्रभु

मैं तेरी स्तुतित करूंगा

विनती सुन ले यीशु प्यारे
मोरे संग रहो महाराज
अब तुम राखो मेरी लाज
प्रभु तुम राखो मेरी लाज

1. विनती करूँ तुम से कर जोरी

अब तुम विनती सुन लो मोरी

मोहे आशा लग रही तोरी

मोहे आशा लग रही तोरी

दर्श दिखा दो आज

अब तुम राखो मेरी लाज

विनती सुनो मेरी महाराज

2. आपका मैं शैदा कहलाऊँ

आस लगी तोरे  दर्शन पाऊँ

युग युग आपका मैं गुण गाऊँ

युग युग आपका मैं गुण गाऊँ

मेरे गरीब नवाज

अब तुम राखो मेरी लाज

विनती सुनो मेरी महाराज

3. तुम ही हमारे तारणहारे

मन के प्यारे दिल के दुलारे

तुम ही हमारे नैनों के तारे

मन के प्यारे दिल के दुलारे

हमारे तुम सरताज

अब तुम राखो मेरी लाज

विनती सुनो मेरी महाराज

1. वो  सताया गया,

तो  भी  सहता  रहा

हमारे  पापों  का  बोझ,

येशु  तुझ   पर  लड़ा  गया-2

को. वध  हुआ  मेम्ना  धन्यवाद,
येशु  तुझे  आदर  महिमा,
येशु  राजा  तेरा  राज युग 
युग  रहे-2

2. क्रूस  पर  लटका  दिया,

श्रापित  तुझको  माना  गया,

हमारे  अधर्मो  के  कारण,

येशु  तू  कुचला  गया-2

3. सूली  पर चढ़कर  भी,

फिर  से  तू  जीवित  हुआ,

हरा  दिया  शैतान  को,

छुडाने  हर  इंसान  को-2

वो ख़ुदा मेरा चरवाहा है-2
मुझको कमी ना होगी-2

1. वो मुझे हरी-2 चरागाहों में,

लाके बीतता है

मुझे राहत की नदियों के पास,

मेरा ख़ुदा ले जाता है

मेरी जान बहाल करता है…

2. चाहे मौत के साए की ही,

वादी से मैं जब भी गुज़रून

तू जो पास है मेरे ख़ुदा,

मैं किसी बाला से क्यूँ डरूँ

मुझे रास है तेरी वफ़ा…..

3. मेरे दुश्मनों के सामने,

तू मेरा मेंज़ लगाता है

भरपूर करता है मुझको,

लबरेज़ मेरा प्याला है

और मुझको प्यार दिखता है….

4. है यकीन मुझे तेरी रहमत,

मेरे साथ रहेगी उम्र भर

होगा सदा मेरा भला,

गर तू है मेरा हुंसफर

तेरे घर में रहूँगा मैं सदा,

वो प्रभु है वो प्रभु है 

मुर्दो में से जी उठा,

वो प्रभु है

हर एक घुटना टिकेगा,

हर एक जीभ़ मानेगी,

की यीशु ख्रीष्ट प्रभु है