Skip to content
Home » Songs » Page 23

Songs

वो प्यारी सलीब दिखती है मुझे
पहाड़ पर खड़ी
के मसीह ने नदमत उठा
मेरे लिए जान दे

1. है वो सलीब लहू से भारी

दिखती है फिर भी कितनी हसीन

के मसीह ने क़ाफारा दिया

मुझको मिले ज़िंदगी

2. था नाम जिसका शर्मिंदगी

अब वो सलीब है ज़िंदगी

मेरी जीत का बना वो निशान

मसलूब येशू मसीह

3. छोड़ूँगा ना में प्यारी सलीब

रखूँगा इसको दिल के करीब

मेरी शिफ़ा मेरी नजात

है यह मेरी ज़िंदगी

मेरी शिफ़ा मेरी नजात,

है यह मेरी ज़िंदगी

1. वहाँ हालेलुयाह हुल्लड़ होवेगा

वहाँ हालेलुयाह जमघट होवेगा

हालेलुयाह चिल्लाउंगा

जब देखूँगा यीशु को

वहाँ हालेलुयाह जमघट होवेगा

को. हाँ हुँगा, हालेलुयाह हुँगा मैं
वहाँ हालेलुयाह आनंद होवेगा
हालेलुयाह चिल्लाउँगा
जब देखूँगा यीशु को
वहाँ हालेलुयाह आनंद होवेगा

2. वहाँ ख़ुशी की जगह होवेगी

वहाँ आनंद ही आनंद होवेगा

पौलुस होवेगा, मरकुस होवेगा

लूका होवेगा, मत्ती होवेगा

अब्राहम भी वहाँ होवेगा

और हुँगा मैं

वहाँ हालेलुयाह जगघट होवेगा

3. वहाँ पर मैं, यीशु से मिलूँगा

पतरस पानी पर फिर ना चलेगा

दाऊद होवेगा, योना होवेगा

मूसा होवेगा, नूह होवेगा

अब्राहम भी वहाँ होवेगा

और हुँगा मैं

वहाँ हालेलुयाह जमघट होवेगा

वंदना वंदना वंदना
करते हैं हम-2
तेरी वंदना करते हैं हम-2

1. ये फूल ये पक्षी

ये अम्बर ये धरती

ये झिलमिल सितारे

ये जीवन की कश्ती-2

धन्य है तू ओ प्रभु जी

तुझसे विनती करें हम सभी ही

2. ये नदिया ये सागर

ये पर्वत ये बादल

जो तूने बनाएं

है मन में समाए-2

तेरी महिमा अनोखी

तू ही मेरी जीवन की ज्योति 

3. ये इन्सां को तूने

गुनाहों से छुड़ाया

ये इन्सां को तूने

गले से लगाया-2

करदे क्षमा ओ प्रभु जी

है पापी हम तो सभी ही

वंदना करते हैं हम
वंदना करते हैं हम
ह्रदय को तेरे सामने
लाकर रखते हैं हम

1. ह्रदय में मेरे मसीहा

जीवन दीप जलाओ

ह्रदय के पापों को धोकर

प्रेम की राह दिखाओ

2. मैं हूँ निर्बल मानव

पापों के सागर में खोया

अब तुम संभालो यीशु जी

भवसागर में हूँ खोया

3. शक्ति दे दो मुझको

मेरा नहीं कोई मीत

जीवन को मेरे ले लो

गाऊँ मैं तेरे गीत

वंदना करते हैं हम
वंदना करते हैं हम
ह्रदय को तेरे सामने
लाकर रखते हैं हम

1. ह्रदय में मेरे मसीहा

जीवन दीप जलाओ

ह्रदय के पापों को धोकर

प्रेम की राह दिखाओ

2. मैं हूँ निर्बल मानव

पापों के सागर में खोया

अब तुम संभालो यीशु जी

भवसागर में हूँ खोया

3. शक्ति दे दो मुझको

मेरा नहीं कोई मीत

जीवन को मेरे ले लो

गाऊँ मैं तेरे गीत

वंदे प्रभु, वंदे मसीह
शत शत वंदना, वंदे प्रभु

1. इस शुभ दिन, हम अपने को

चरणों में तेरे लाते हैं

इस शुभ घड़ी दोहराते हैं

तेरे ही मधुर वचनों को

अर्पण करते हैं इस जीवन को

वचनामृत दे दे शरणागत को

अपने में कर ले पूर्ण प्रभु

धन्य मसीह, धन्य प्रभु

1. लकड़ी पे लटका नासरी

देने को ज़िन्दगी

वो ही बना था लानती

देने को रास्ती

कुदूस कुदूस कुदूस कुदूस

वो ही है पाक ख़ुदा

हाल्लेलुयाह। …

2. तेरे लहू से धुलने वाला

रुतबा तेरा जाने

तेरे कलाम को पढ़ने वाला

ज़ात तेरी पहचाने

3. कदमो से तेरे जो भी लिपटे

ताज़ा मन वो ही खाये

परस्तिश की माला जपने वाला

भरपूर जीवन पाए

4. पर्दा फटा, फटी कब्र

मौत पे फतह पायी

कुर्बान हो के तू ने येसु

मेरी जान बचायी

ले चल मुझे ले चल मुझे
    तू है जहाँ ले चल मुझे
    ले चल मुझे ले चल मुझे
    तेरे सिंहासन के पास ले चल मुझे

 1. मैं तेरे पास आता हूँ पवित्र दिल से

    आराधना मैं करता हूँ प्रेमी मन से

     तुझे ढूंढ़ता हुआ तुझे चाहता हुआ

     मुझे खींच ले मैं दौडूंगा  

-2. तेरे पवित्र स्थान मैं तू  मुझे ले चल

     तुझे देखना मैं चाहता हूँ हर घडी हर पल 

3.  जैसे हिरनी पानी के लिए

     प्यासा मैं भी हूँ तेरे लिए

https://www.youtube.com/watch?v=vpoL3d_AuG4
लहू लहू यीशु का लहू,
गुनाहों से हमको धोता है,
मसा मसा मसीह का मसा,
बन्धन सारे खोलता है

1. बढ़े बढे़ न पीछे हटे,

ख़ुदावन्द का रुह फरमाता है,

शिफ़ा शिफ़ा मुकदस शिफ़ा,

पाक लहू दिलाता है

2. ख़ुदा ख़ुदा हमारा ख़ुदा,

दिल में रहना चाहता है,

ख़ुदा ख़ुदा हमारा ख़ुदा,

रुह से भरना चाहता है

सृष्टि है तेरी कविता,
गाती है सन्ना तेरी-2
सारी धरा पर गूंजती,
निश दिन महिमा तेरी-2

1. झरने की कल-कल भी,

करती है तेरी महिमा –

पँछी भी गाते हैं,

तू है कितना महान

वन के सुमन भी हंसते,

करते हैं जय जयकार-2

2. नभ की नीलिमा से तारे,

धरती को करते इशारे 

सागर की चंचल मौजें

देती हैं तेरी ही यादें

ऊँचे शिखर भी कहते,

तेरी कला है अपार-2

3. दाऊद के गीतों में हैं,

तेरी प्रशंसा की गाथा

जन्नत में कहते फरिश्ते

कर्ता है तू ही हमारा

सृष्टि के हर एक कण में,

निखरा है तेरा प्यार-2