सेनाओं का यहोवा
हमारे संग संग है
याकूब का परमेश्वर
हमारा ऊँचा गढ़ है
1. जिसने आकाश बनाया
जिसने पृथ्वी बनाई
जो सर्वशक्तिमान प्रभु है
वो यहोवा हमारे संग संग है
2. समुद्र को जिसने दोभागा,
जंगल में से मार्ग निकाला
जो वायदे को करता है पूरा
वो यहोवा हमारे संग संग है
3. लाजर को जिसने जिलाया
जक्कई को जिसने बचाया
जिसके लिये सब कुछ संभव है
वो यहोवा हमारे संग संग है
सुनो सुनो यीशु आयेगा,
अपने संग वो ले जायेगा-2
यीशु को हम सब देखेंगे
उसकी महिमा करेंगे-2
स्वर्ग राज्य में हम सब रहेंगे
और अनंत जीवन पायेंगे-2
1. यीशु अपने हाथों से
जिसको छुआ
दुखियों के दु:ख सब दूर हुआ
उसकी नज़र में है
सबके लिये प्यार
पापियों को पाप
से देता उद्धार
सबके दिलों को जानता है वो
2. जब तक यीशु दुनिया में रहा
किसी ने न जाना उसके
दिल की पुकार
सिर पर पहनाया
काँटों का हार
दुनिया में ऐसी मिसाल नहीं है
यीशु से बढ़कर कोई नहीं है
सुन लो मेरे भाइयों, मसीहा
मेरा दुनिया में आया
1. दुनिया में आया, मुक्ति को लाया,
पापिन को आन बचाया,
बचाने यीशु, दुनिया में आया
2. स्वर्गीय पिता का, इकलौता बेटा,
आदम का पुत्र कहलाया,
कहलाने यीशु, दुनिया में आया
3. अंधो को आंखे, गूंगों को बोली,
बहरों को शब्द सुनाया,
सुनाने यीशु, दुनिया में आया
4. कोढ़ी अपाहिज, चंगे किये हैं,
मुर्दों को छण में जिलाया,
जिलाने यीशु, दुनिया में आया
5. जब हम गुनाह में, पड़े हुए थे,
अद्भुत प्रेम दिखाया,
दिखाने यीशु, दुनिया में आया
6. दुनिया की खातिर, क्रूस पर चढ़ के,
अपना ही रक्त बहाया,
बहाने यीशु, दुनिया में आया
7. जो कोई उस पर, विश्वास लाया
उसको मसीह ने बचाया,
बचाने यीशु, दुनिया में आया
8. धन्य, धन्य, यीशु, स्वामी हमारे,
हमको पिता से मिलाया,
मिलाने यीशु, दुनिया में आया
सिय्योन के सफर में,
मेरे मन व्याकुल ना होना कभी-2
अब्राहम का प्रभु, इसहाक का प्रभु,
याकूब का प्रभु, तेरे साथ है सदा
1. मुझे अब किसी बात की,
कोई चिंता डर नहीं,
जीवन की रोटी दे के,
वो चलाता कुशल से मुझे,
2. दुनिया की नज़रों में मैं,
भले मूर्ख गिना जाऊँ
प्रभु की नज़रों में मैं,
सर्वश्रेष्ठ गिना जाऊँ,
3. मनुष्य पर आश्रय नहीं,
अब मेरा निश्चय यही,
आश्रय केवल यीशु ही,
वो सनातन शरण मेरी,
छू मुझे छू, ख़ुदा रूह, मुझे छू
1. मेरी जाँ को, मेरी रूह को
मेरे बदन को छू, छू, मुझे छू
ख़ुदा रूह, मुझे छू-2
मट्टी को कुम्हार जैसे
हाथों से अपनी सवाँरे
यूँ ही कलामे ख़ुदावंद
गूंदे हमें और निखारे
धो, मुझे धो
ख़ुदा रूह मुझे धो
मेरी जाँ को, मेरी रूह को
मेरे बदन को छू
2. आलूदगी जाँ जिस्म की
रूह की तू दूर कर दे
खौफ-ए-यहोवा हो कामिल
पाकीज़गी से तू भर दे
भर, मुझे भर
ख़ुदा रूह, मुझे भर
मेरी जाँ को, मेरी रूह को
मेरे बदन को छू
छू मुझे छू…
3. होठों को छू, सोचों को छू
ख्यालों को छू, ऐ यीशु
छू मुझे छू…
छू ले मुझे सामर्थ से
की मैं जीऊँ सिर्फ़ तेरे लिए
भर दे मुझे अभिषेक से
चलता रहूँ तेरे राहों में
यीशुआ-3
सुन ले मेरे दिल की दुआ-2
भर दे प्रभु यीशु मुझे रूह से
तेरे प्रशंसा करुँ मैं पूरे दिल से-2
दिल से करुँ सजदा तुझे
तेरी ही आराधना-2
बादल है तू धूप में छाओं का
बादल है तू रात में आग का-2
बहता झरना सूखी भूमि पर
सागर में तू रास्ता-2
सियोन का यात्री हूँ
यीशु पर आश्रित हूँ
जाता हूँ कलवरी के राह में
1. यात्रा कर रहा हूँ
मैं मुक्ति की राह में
यात्रा है विश्वास की नहीं है दृष्टि की-2
ठोकरे, मुश्किलें आती है इस राह में
डर नहीं यीशु मेरे साथ में-2
2. मेरे योग्य है नहीं, संसार यह कभी
दुःख नही है मुझको, यीशु में खुश हूँ-2
यीशु को कांटो का ताज, देने वाले संसार
तेरे मान सम्मान से, करुँ क्यूँ प्यार-2
3. है गवाहों का समूह, मेरे चारों ओर
इसलिए मैं नहीं होऊंगा कमज़ोर-2
मोह से, पाप से, नाता अपना तोड़कर
आगे बढता यीशु को, मैं ताक कर-2
सिय्योन देश, हमारा है देश,
रहते है हम परदेश,
जाऐंगे हम अपने देश,
हल्लेलूयाह –4
1. मन न लगाएं यहाँ,
जाना है हमको वहाँ,
यहां के सुखों का अंत होगा-2
वहां के सुखों का अंत न हो-2
2. दुःख जो हमारे यहाँ,
न होंगे फिर वहाँ,
सारे दुःखों का अन्त होगा-2
दु:ख के ये आसूँ यीशु पोंछेगा-2
3. आयेगा यीशु यहाँ,
ले जाएगा हमको वहाँ,
वायदा यीशु का पूरा होगा-2
अनंत जीवन हमको मिलेगा-2
सारे जगत से प्यार किया,
क्रूस पर अपना जीवन दिया
मेरा प्रभु, मेरा प्रभु,
मेरा प्रभु, मुक्तिदाता-2
1. दिल में अंधेरा रहा,
तूने दी रोशनी
जिसने भी पाया तुझे,
उसको मिली ज़िन्दगी-2
पापी को उसने प्यार किया,
सारे जहां का उद्धार किया
2. धन्य है परमेश्वर, तेरा वचन धन्य है
पाँऊ में आशीष तेरी,
तेरी दया धन्य है-2
तेरी सदा मैं वंदन करूँ,
तेरा ही नाम में गाता रहूँ
3. ओ सोनो वालो उठो
येशु करीब है
सबको शिफ़ाए देता वो है
आत्मा का भी दान देता वो है
सारे पृथ्वी के लोग,
अपने यहोवा का
आओ जय जय कर करे
आओ सब मिलके हम ईबादत करें,
उसकी जय जयकार करें
आनंद से चले हम ईबादत करें,
उसकी जय जयकार करे
1. ये जान रखो यहोवा ख़ुदा है,
बनाया हमको हम उसके ही है-2
हम बंदे है, वो हमारा ख़ुदा
उसकी चराई भेड़ें है
2. धन्यवाद के साथ,
उसके द्वार से आओ
स्तुति करते हुए, आंगन में आओ-2
उसकी स्तुति करो,
उसकी स्तुति करो
उसके नाम को धन्य कहो
3. यहोवा भला है, यहोवा भला है,
करुणा उसकी सदा के लिए है-2
उसकी वफादारी पीढ़ी दर पीढ़ी
हमेशा बनी रहती है