सारे जग में तेरी प्रशंसा,
यीशु ही जीवन, यीशु ही आशा,
तू ही सहारा, तू ही भरोसा,
संगीत तू ही, तू ही है भाषा
1. गाऊँ मैं गीत तेरे,
गाऊँ तेरी शान में,
आवाज़ गूंजे मेरी,
धरती और आसमान में,
तेरे दम से है ये दुनिया,
और कुछ भी जानू ना-2
2. चारों तरफ है मेरे,
तेरे प्रशंसा का गान,
तू मुझको यहां लाया,
यही है मेरा ठिकाना
मिल जाए जीवन नया-2
सारा की बेटियां गाती हैं
अपने ख़ुदा में गुनगुनाती हैं
येसू के लहू से धुल गए
ख़ुशी का जश्न मनाती हैं
1. हाथों में लेकर डालियां
और बजाते हुए तालियां
अपने ख़ुदा के घर आती हैं
ख़ुशी का जश्न मनाती हैं
2. पिता ने तुम्हें है बुलाया
आदम के बाद तुमको लाया
वो तो ख़ुशी से झूम जाती हैं
ख़ुशी का जश्न मनाती हैं
3. यीशु में अब से तुम बहाल हो
अपने पिता का तुम जलाल हो
पिता की बेटियां कहलाती हैं
ख़ुशी का जश्न मनाती हैं
4. हन्ना की तरां हम्द उठाओ
देबराह की तरां फ़तह पाओ
दुश्मन पे गाबिल वो आती हैं
ख़ुशी का जश्न मनाती हैं
https://www.youtube.com/watch?v=r1WnV9bH9CY
1. सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो
सारी सृष्टि के रक्षक तुम्हीं हो
करते हैं तुझको सादर प्रणाम
गाते हैं तेरे ही गुणगान
को. हा-हा-हा – हालेलुयाह- 4
2. सारी सृष्टि को तेरा सहारा
सारे संकट से हमको बचाना
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राहों पर हमको चलाना
3. हम हैं तेरे हाथों की रचना
हम पर रहे तेरी करुणा
तन, मन, धन हमारा तेरा है
इन्हें शैतां को छूने न देना
4. अब दूर नहीं है किनारा
धीरज को हमारे बढ़ाना
जीवन की हमारी इस नैया को
भवसागर में खोने न देना
सागर से भी गहरा,
परबत से भी उँचा
तारों से भी ज्यादा, प्यार है तेरा
सागर से भी गहरा, परबत से भी उँचा
तारों से भी ज्यादा, प्यार है तेरा
प्यार है, तुझसे ही प्यार है
प्यार है, तुझसे प्रभु
प्यार है, तुझसे ही प्यार है
प्यार है, तुझसे येशू
हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह प्यार है तुझसे
हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह प्यार है तुझसे
सहारा मुझको चाहिए,
सहारा दे मुझे ख़ुदा,
मुझे संभाल मैं गिरा,
मुझे संभाल मैं गिरा
1.कठिन है रास्ते बहुत,
हर एक मोड़ पर ख़तर,
अँधेरे सायों को हटा,
दिखा दे मुझको अब सहर
2.जहां के रास्तों पे मैं,
अकेले चल न पाउँगा,
अगर जो चलना चाहूँ भी,
फिसल के गिर मैं जाऊंगा
3. ये बोझ जो गुनाहों का,
मैं उठाए चल रहा,
उठाएगा अगर कोई,
वो तू ही है मेरे ख़ुदा
https://www.youtube.com/watch?v=800CbLm2-V4
संभाल प्रभु जी,
जीवन के हर पल में
अभी तक हमको संभाला तूने
आगे भी अगुवाई कर
1. जैसा मुर्गी बच्चों को
पंखो तले छिपाती-2
वैसे ही तेरी छाया
बना है शरणस्थान
2. सनातन के यहोवा
तू ही हमारा बल है-2
तेरे वचन से हमारे
जीवन में ज्योति आई
3. वायदा ये तूने किया
छोड़े न कभी मुझे-2
खींचा है रूप मेरा
हथेली पर अपनी, संभाल…
4. है यीशु तेरा ये प्यार
वर्णन से है ये अपार-2
हाथों से हाथ मिलाया
आसमानी बाप से हमारा
संतोष उमड़ रहा-3
संतोष उमड़ ही रहा
हल्लेलुय्याह येशु ने मुझे बचाया
मेरे पाप को धो दिया
संतोष उमड़ ही रहा
1. मन न फिराए हुए लोग
नरक में रोते रहेंगे-2
मैं तो सुंदर स्वर्ग में
नया गीत गाऊंगा-2
कितना अच्छा येशु
मुझे अब तक बचाया
2. रह भटक मैं घूम रहा था
उसके फाटकों में खोया हुआ था
फिर भी येशु प्यार किया
उसने मुझ पे रहम किया-2
कितना अच्छा येशु
मुझे अब तक बचाया
https://www.youtube.com/watch?v=b2WHDVK5edo
1. संसार में मेरा जब तक जीवन रहे तुझको सदा यह धन्य धन्य कह
यात्रा मेरी जब अन्त हो जाये,
पहुँचूँ मैं स्वर्गीय देश में
हल्लेलुयाह, हल्लेलुयाह, हल्लेलुयाह, प्रभु के लिये-2
2. ईश्वर को यह अच्छा लगा
मुझ को चुने,
अपने पुत्र को मुझ में प्रगट करे; ताकि उसका महान उद्धार,
अनन्त और सदा का जो;
अनुभव से मैं जानु,
यह सारी बाते हुइ मेरे लिये
3. क्रूस पर चढ़ाया गया,
अब मैं जीवित न रहा,
मसीह जीवित है;
जिसने मुझ से प्रेम किया
अपने आप को दे दिया,
उसकी निकटता को मैं जानूं
प्रभु के जीवन में बढ़ने के लिये
4. भूल कर काम एक करता हूँ, निशान की तरफ दौडा जाता हूँ; मसीह को मैं जानू
और जी उठने की शक्ति को,
दु:खों में सहभागी हो जाऊँ,
प्रभु की उत्तमता को पाने के लिये
5. संसार में मेरा जीउँगा
मैं हरदम यीशु के लिये,
मरना होगा लाभ मेरे लिये;
दु:ख और संकट भी
आते है मेरे लिये;
शुद्ध मुझे करने के लिए,
मिलने प्रभु से, योग्य होने के लिये
6. संसार में मेरा अर्घ की नाई आपको देने के लिये,
अच्छी कुश्ती लड़ चुका हूँ
दौड पूरी की है;
विश्वास की रखवाली की है
मुकुट को पाने के लिये,
तैयार हूँ मैं यात्रा के लिये;
आशा मन में है वहाँ पहुँचने के लिये
सब नामों में ऊंचा है येशु नाम-4
स्वर्ग में धरती पर, धरती के नीचे,
दूजा कोई नाम नहीं है-2
1. हमको ताकत देता है येशु नाम,
हमको हिम्मत देता है येशु नाम-4
स्वर्ग में धरती पर, धरती के नीचे,
दूजा कोई नाम नहीं है-2
2. सारे बंधन तोड़ता है येशु नाम,
हमको आजादी देता है येशु नाम -4
स्वर्ग में धरती पर, धरती के नीचे,
दूजा कोई नाम नहीं है-2
3. मुझको चंगा करता है येशु नाम,
मेरी बिनती सुनता है येशु नाम-4
स्वर्ग में धरती पर, धरती के नीचे,
दूजा कोई नाम नहीं है-2
सब कुछ यीशु है,
मेरा सब कुछ यीशु है,
इस दुनिया में मेरे लिये,
सब कुछ यीशु है
1. दु:ख मुसीबत के वक्त में,
तसल्ली वह देता है,
उसके पंखों के नीच,
मैं सुरक्षित रहता हूँ
2. मरुभूमि जगह में,
मन्ना मुझको देता है,
मारा के पानी को मुझको,
मीठा करके देता है
3. पापों की क्षमा देता है,
रोगों से मुकित देता है,
प्राणों को बचाता है वह,
उतम चीजें देता है
4. जीवन की रोटी वह है,
जीवन का पानी वह है,
जो उस में से खाता-पीता,
अनंत जीवन पाता है
5. माता-पिता, भााई-बहनें,
बन्धु-मित्र सब जानें
मेरी ख़ुशी मेरा बल और,
मेरा सब कुछ यीशु है