Skip to content
Home » Songs » Page 27

Songs

राही चलता जा, राही चलता जा
प्रभु तेरे जो साथ है
राही चलता जा, राही चलता जा

1. राह अंधेरी है,

कोई ना ठिकाना

दूर सितारा चमके,

वहीं तो है जाना

वोही तेरी मंजिल, वोही है ठिकाना

2. कहीं तू भटक ना जाना,

यही है वो रास्ता

ले जायेगा तुझको मिलाने,

दुनिया के मालिक से

वोही तेरी मंजिल, वोही है सहारा

रात अन्धेरी दूर कहीं
एक दीप सुहाना जले
देख के तारा सिज़दा करने
बैतलहम को चलें

1. सारे जहाँ से प्यारा हमें चरनी में ही मिला

गऊशाले में प्रभु मुक्तिदाता मिला-2

नाम उसी का मेरी ज़ुबां पर, चैन उसी से मिले

2. आया जहाँ में अपनों की खातिर हमसे प्यार किया

हम को बचाने क्या न किया और ख़ुद कुरबान हुआ-2

दिल में हमारे ज्योति उसी की हरदम तेज जले

3. फ़ानी जहाँ की खुशियाँ कहीं कर दें न हमें बरबाद

ख़ुद को मिटा के होंगे नहीं दोबारा कभी आजाद-2

ऐसी समां न हरगिज़ हो कि उसमें गुल न खिलें

राजाओं का राजा, यीशु राजा,
जगत में राज करेगा,
हाल्लेलूयाह-2
उसका धन्यवाद करो

1.  यहोवा का धन्यवाद करो,

क्योंकि वह भला है,

उसकी करूणा सदा की है,

धन्यवाद करो

2.  जो ईश्वरों का परमेश्वर है,

उसका धन्यवाद को

3.  जो प्रभुओं का प्रभु है,

उसका धन्यवाद करो

4.  उसको छोड़ कोई बड़े बड़े,

आश्चर्य कर्म नहीं करता

राजाधिराज, महिमा के साथ
आ रहा है, बादलों में जल्द
आने वाला है-2
एक घर बनाया मेरे प्रभु ने,
ले जाएगा फिर संग वास करने को

1. मुसीबत निंदा-दुःखों का सिलसिला,

खत्म होने का समय आ गया-2

2. मेरे प्रिय का जलाली चेहरा

देखने का अब समय आ गया-2

3. सब दुःखों से परे – अनंत वास में,

ले जाने के लिये वो आ रहा है-2

4. अपने प्रिय के साथ करने सदा का साथ

हम जाने वाले हैं, रहें हर पल तैयार-2

राजाओ का राजा, प्रभुओं का प्रभु

महिमा हल्लिलूयाह-2

यीशु, शान्ति का राजा

महिमा हल्लिलूयाह-2

राजाओं का राजा है
प्रभुओं का प्रभु है-2
प्रभु येशु मसीह
प्रभु येशु मसीह

1. बुलाये चुने हुए

विश्वासियों के नाम

जय पाना ही है

वचन का है आह्वान

जब तक साँस रहे

करे न हम विश्राम

2. दुश्मन को हरा दिया

संसार को जीत लिया

मृत्यु से पार होकर

अनंत जीवन दिया

विधियों का जो लेख था

उसने मिटा डाला

राजा येशु आये हैं
सब मिलके गायेंगे
ताली बजाएँगे
खुशियाँ मनाओ-2
चिंता छोड़ो, स्तुति गाओ

1. तुम मांगो तो सुनेगा

कमी घटी को पूरा करेगा

मन से बुलाने वालो के

दिल में आएगा

2. करुणा अव्वल है,

माफ़ी में कामिल है

पास तेरे रहता है वो

दिल में आएगा

3. आंसुओ को पोंछेगा,

हाथों को थामेंगा

दिल की सारी हसरत को

पूरी करेगा

4. निर्बल को बल देगा,

रोगी को छू लेगा

शैतान भी कांपेगा

येशु के सामने

रब्ब ख़ुदावन्द बादशाह है-2
वह जलाल का बादशाह है-2
ऊंचे करो सिर, दरवाजों,
ऊंचे हो सब द्वारों-2
तो जलाल का बादशाह आवे-2
सिर तब ऊंचे करो-2

1. यह जलाल का बादशाह कौन है?

कौन बादशाह कमाल का?-2

रब्ब जो जंग में है जोरावर,

वह बादशाह जलाल का-2

2. यह जलाल का बादशाह कौन है?

कौन बादशाह कमाल का?-2

लश्करों का रब्ब  ख़ुदावन्द, वह बादशाह जलाल का-2  

रब्ब की होवे सन्ना हमेशा
रब्ब की होवे सन्ना-2

1.  रब्ब की होवे मदह सरार्इ

     उसके नाम की सन्ना-2        

2.   रब्ब के घर में होवे सिताइश

     उसकी हम्द हो सन्ना-2        

3.   कामों में है वह कैसा कादिर

      उसकी कुदरत बता-2          

4.  जय के ज़ोर से फूकों नरसिंगे

     बरबत बीन बजा-2                

5.   तारदार साजों पे रागनी छेड़ो

      डफ़ और तबला बजा-2           

6.    बाँसुरी पर सुना सुरें सुरीली

       झन-झन झाँझ बजा-2            

7.    सारे मिलकर ताली बजाओ

       गाओ रब्ब की सन्ना-2  

टेक – कहते ये दुनिया

दो दिनों का मेला

को. ये दुनिया दो दिन का मेला-2
सोच समझकर सौदा कर-2
ये दुनिया दो दिन का मेला

1. सुन्दर-सुन्दर महल बनाए

कौड़ी-कौड़ी माया जोड़ी-2

खाली आया खाली जाना…ओ

धोखा ही धोखा है-2

यो सब कुछ छोड़ के जाना

2. माता-पिता और भाई-बहिने,

खेत कुटुम्ब ये नाते सारे-2

कहने को है तेरा-मेरा…ओ

कहना ही कहना है

ये सब कुछ नाते झूठे हैं-2

2. गर यीशु की आज्ञा माने,

दुनियादारी को बिसार के-2

उसके क़दमों में आ जाओ…ओ

देता वह है यह गवाही

कि तू मेरा प्यारा बेटा है-2