Skip to content
Home » Songs » Page 28

Songs

येसु नाम मिला-2
मेरा जीवन सवर गया-2

1. तूने लहू के कतरों को

मेरे लिए बहा दिया

तूने जान बदन दे कर,

येशु मुझको बचा लिया

तेरे लहू से, येशु के लहू से,

मसीह के लहू से

2. तेरा नाम जो लेता है,

वो ज़िन्दगी पाता है

तेरी राहों पर चल कर,

रूह ईनाम में पाता है

तेरे रूह से-2, ख़ुदा के रूह से,

तेरे रूह से

3. येशु तेरी हुजूरी में,

कुदरत और जलाल है

येशु तेरे ही हाथो में,

मोजज़ात कमाल है

तेरे छूने से-2 ख़ुदा के छूने से,

तेरे छूने से

3. येशु अब मेरे जीवन का,

इक तू ही सहारा है

मेरे जीवन की कश्ती का,

येशु तू ही किनारा है

येशु तू मिला, हाँ मुझे तू मिला,

येशु तू मिला

योग्य केवल तू-2      
योग्य केवल तू ही प्रभु,
मेरे प्रभु यीशु

1. पवित्र केवल तू-2                                                 

पवित्र केवल तू ही प्रभु,

2. आदर और महिमा हो तेरी-2

आदर और महिमा हो तेरी प्रभु

      

यीशु मसीह नहीं बदलता,

(नहीं बदलता)-2

यीशु मसीह कभी नहीं बदलता

एक-सा है सदा

हल्लिलूयाह-3 

यीशु ही के नाम में,

यीशु ही के खून में

मिलती है हमको जय,

यीशु ही के नाम में-2

शैतान को भागना है

जब हम यीशु के नाम में लड़ते

सामना कौन कर सकता है

यीशु के शाक्तिशाली नाम से

मिलती है हमको जय

1.  यीशु है मेरा कैसा बिलास,

     मन में वह देता महिमा की आस

     मुक्ति का भागी स्वर्ग मेरा घर,

     उसमें मैं रहता सदा निडर

को. यह मेरा हाल है यह मेरा गान,
      उसी का यश मैं करता बखान-2

2.   पूरा भरोसा आनन्द और सुख,

अब मेरे मन में, न शोक है न दुःख,

रव्रीष्ट से ही हुआ दया का ज्ञान,

दूत गण अब करते प्रेम का बखान

3.   रव्रीष्ट पर में रखता पूरा विश्वास,

      रहता सुरक्षित उसी के पास,

      उसी के प्रेम से पाता विश्राम,

      जाऊंगा अन्त मैं स्वर्गीय धाम

1.  यीशु है मेरा कैसा खुशहाल

दिल में व देता शान-ओ-जलाल

वारिस नजात का साकिन आसमान

उस पर में रखता पूरा ईमान

यह मेरा हाल है, यह मेरा गान
उसकी तारीफ़ में करता हर आन-2

2. कामिल भरोसा चैन है और सुख

अब मेरे दिल में न गम, न दु:ख

देता मसीहा रहम का पैगाम

करते फरिश्ते प्यार का बयान

3. यीशु पर रखता अपना ईमान

उससे मैं होता नया इन्सान

उसके प्यार से होते हूँ सेर

कुव्वत अब पाके रहता दिलेर

https://www.youtube.com/watch?v=B8gS-RjZabo

1. यीशु है मेरी पनाह,

वही है मेरी चट्टान

  लंगर मैं डालता उसमें,

जिस वक्त आ घेरते तूफान

2. दुनिया के इस सफर में,

फिक्रों का होता जब शोर

यीशु एक ही झिड़की से,

तोडता सब आंधी का ज़ोर

3. दुःख से जब हूँ परेशान

जब जाना चाहता हूँ पार,

तब उसका उम्दा कलाम,

रोशनी का होता मिनार

4. मुझे है पूरा यकीन,

पहुचूँगा एक दिन किनार

सुनहरे साहिल पर मैं

पाऊँगा उसका दीदार

यीशु का नाम है अद्भूत नाम है
 यीशु का नाम है अद्भूत नाम है,
 मेरे लिए प्यारा नाम है

1. पापियों को प्यार करता,

पापों से उद्धार देता,

पृथ्वी पर वह प्यारा नाम है,

पाप बिना जीवन में

वह जीवन मार्ग दर्शाता है,

परम पवित्र यीशु नाम है

2. पाप की गन्दगी से मुझे छुड़ाया,

 जीवन और ज्योति लाया,

 मृत्यु का भय मेरे जीवन से दूर किया,

 कितना वह प्यारा नाम है

3. सब प्रकार के रोगों से,

हर एक दुष्ट शक्ति से,

सब को छुड़ानेवाला नाम,

पापियों का त्राणकर्ता,

दुखियों का शान्तिदाता,

पृथ्वी पर वो एक ही नाम है

4. धरती पर वो जल्दी धर्म न्याय के साथ,

 राज करने वाला नाम,

 धर्मियों को लेकर दाऊद के सिंहासन से,

 राज करने वाला नाम है

5. सबसे बड़ा नाम है सर्वशक्तिमान है,

 सबको ये नाम लेना है,

 सबके घुटने उसके सामने झुकेंगे एक दिन,

 सब बोलो यीशु नाम की जय

यीशु का नाम है, सारी जमीन पर,                                    
जिससे पापी पाते उद्धार-2                            

1.  वह दुनिया में आया, लहू बहाया,

फिदिया जहान को दिया,

हम को बचाने, मुक्ति दिलाने,

यीशु सलीब पर मुआ

2. आसमान के नीचे, लोगों के बीच में,

कोई दूसरा नाम नहीं है,

सिर्फ यीशु का नाम है,

सारी ज़मीन पर जिससे पापी पाते उद्धार

3. लोगों बाइबल पढ़ो और दुआ करो तुम, यीशु जल्दी आने वाला है,

जागते रहो और प्रार्थना करो तुम,

यीशु जल्दी आने वाला है

4. जो लाये ईमान अब यीशु नाम पर,

ज़िन्दा हमेशा रहेगा

वह ही मार्ग है, वह ही सत्य है,

वह ही अनंत जीवन है

                                    

येशू तेरा नाम है कितना सुंदर
येशू तेरा नाम है कितना पावन

1. तुझ में मिली है हमको क्षमा

तुझ में मिला है नया जीवन

2. तुझ में मिली है हमको कृपा

तुझ में हुए है हम पावन

3. तुझ में मिली है हमको शिफ़ा

तुझ में मिला है अनंत जीवन