यीशु तूने किया निहाल,
जब मैं शरण में तेरी आया (6)
1. यीशु आकर तेरे द्वारा,
बरकत पाई बेशुमार,
कृपा तेरी हुई अपार,
मेरे दिल का मैल मिटाया
2. तूने बचाये मेरे प्राण,
दे दी क्रूस पर आकर जान,
तुझसे हार गया शैतान,
मेरे मन में तू ही समाया
3. तेरी सिफ्तें अजब निराली,
देखी सूरत खूब जलाली,
मेरे दिल में है खुशहाली,
मैंने जीवन का सुख पाया
4. जो तेरी शरण में आवे,
वह पापों से है बच जावे,
मन में धर्म आत्मा पावे,
उसको मैंने है अजमाया
5. है दास तेरा विश्वासी,
काटी तूने काल की फांसी,
धन्य-धन्य अमरलोक के स्वामी,
दर्शन तेरा मैंने पाया
यीशु तू है महान-तेरी जय जयकार हो-2
हो तेरी जय जयकार-4
हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह-2
हल्लेलुयाह गाए हम
1. तूने रचा है यह सारी सृष्टि
यह कितनी सुन्दर है
पंछी भी तेरे गुण गाते
गाते है मेरा मन-2
सिरजनहारा पालनहारा
तेरी जय जय हो
2. यीशु इफाज़त करता मेरा
देता जीवन जल
क्यों न में उसको धन्य कहूं
वह यहोवा यीरे है-2
यहोवा राफ़ा यहोवा शालोम
तेरी जय जय हो
यीशु तुम्हें बुला रहा
एक नज़र तो मोड़ लो
क्यों ये गुनाह लिये चले
इनको यहीं पर छोड़ दो
1. रुक कर ज़रा तो सोचो तुम
मरने के बाद होगा क्या-2
मिली तुम्हे जो ज़िन्दगी तो
प्रभु को उस से दोगे क्या
ले तो तुम नई ज़िन्दगी
नक्शे कदम तो मोड़ लो
2. राहें हैं ज़िन्दगी की दो,
जिस पर सभी को चलना है
दुनिया की राह मैं चल रहे
या राहे मसीह चलना है
अब तुम नये इंसान बनो
दुनिया से नाता तोड़ दो
3. देखो कोई सलीब से
तुमको अभी बुला रहा
अपने पिता से ज़िन्दगी,
नई तुम्हें दिला रहा
आ जाओ तुम सलीब से
अपना भी नाता जोड़ लो
यीशु सब नामों में श्रेष्ठ नाम
सुन्दर उद्धारक महिमामय प्रभु
इम्मानुएल परमेश्वर है साथ
धन्यत्रता, जीवित वचन
यीशु अल्फा-ओमेगा,
पुनरुत्थान-जीवित राजधिराज
1. परमेश्वर का वो है मेम्ना
यीशु शान्ति का राजकुमार
अद्भुत सलाहकार करता हमको प्यार
सब पर रखता वो अधिकार
2. सर्वसामर्थी सृष्टि का आधार
यीशु है तू कितना महान
प्रेमी परमेश्वर, करूणा निधान
सिंहासन पर तू है विराजमान
परमपवित्र, परमप्रधान
यीशु सलीब पर मुआ,
तेरे लिये, मेरे लिये
कैसा महान दु:ख सहा,
तेरे लिये मेरे लिये
1. धारा वो कैसी खून की,
ख्रीस्त के क्रूस से बह रही
धुल गये पाप, मिट गये दाग-2
यीशु मसीह के लहू से
2. धो डालो आज पापों को
दिल से मिटा दो दागों को
हो जाओ साफ, तन मन से आज-2
यीशु मसीह के लहू से
3. मर गया था क्रूस पर
छेदा गया था क्रूस पर
मैं भी बचा, तुम भी बचो
यहोवा की सजाओं से
यीशु राजा, मुक्तिदाता, जीवन का दाता,
पास आओ, मुक्ति पाओ, वो है सबको बुलाता
1. हम हैं निर्बल प्राणी लेकिन,
वो ही हमारा बल है
वो ही हमारी जीवन रोटी
वो ही जीवन जल है
2. छोड़ा उसने स्वर्ग को अपने
धरती पर वो आया
सारे जगत के लिये उसने
अपना खून बहाया
3. भूखों की वो भूख मिटाता
प्यासों की प्यास बुझाता
भटके हुओं को राह दिखाता
नवजीवन वो देता
यीशु मेरे साथ है, यीशु मेरे अंदर है
यीशु को मैं पहने हूं, मुझमें वो जिन्दा है
यही मेरी ताकत है, यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है, कभी नहीं भूलना है
1. जितनी हकूमतें यीशु के आधीन हैं
दुनिया की ताकतें यीशु के अधीन हैं
सारी बीमारियां यीशु के आधीन हैं
आत्मिक शक्तियां यीशु के आधीन हैं
यही मेरी ताकत है, यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है, कभी नहीं भूलना है
2. शैतान चालाक है करता वो वार है
मसलूब यीशु से हो गया हार है
छू भी न पायेगा अब कभी वो मुझे
न डरा पायेगा अब कभी वो मुझे
यही मेरी ताकत है, यह नहीं भूलना है
कभी नहीं भूलना है, कभी नहीं भूलना है
1. यीशु मेरा हाथ न छोड़ेगा-2
बड़ी आन्धी आने से,
बड़ा तूफान आने से, यीशु मेरा हाथ न छोडूंगा
2. मैं भी उसका हाथ न छोडूँगा-2 बड़ी आन्धी आने से,
बड़ा तूफान आने से, मैं भी उसका हाथ न छोडूंगा
3. मेरा दिया जलता रहेगा-2
बड़ी आन्धी आने से,
बड़ा तूफान आने से, मेरा दिया जलता रहेगा
यीशु ने हमें छुड़ाया है, पापों के जाल से,
यीशु ने हमें बचाया है, शैतान की चाल से-2
तो गाओ हाल्लेलुयाह –4
2. हमने शांति पार्इ है यीशु के नाम से,
हमने पार्इ है क्षमा, मुक्ति श्रापों से-2
3. अब हम ना डरेंगे, यीशु जो साथ है,
शैतान से हम लड़ेंगे, यीशु के नाम से-2
शालोम, शानित और सलाम, लाए है आप के नाम-2
1 यीशु ने मुझे चंगा किया है- 4
इसलिए गायेंगे सबको बताऐंगे,
एक ही राजा यीशु मसीह है… हाल्लेलुयाह-8
2 यीशु ने मुझे मुक्ति दिया है-4
3 यीशु ने मुझे आशीष दिया है-4
4 यीशु ने मुझे शान्ति दिया है-4