यीशु ने अपना खून बहा के मुझे बचा लिया,
क्यों मैं न गाऊंगा गीत उसी के मुझे बचा लिया
1. जब मैं गुनाहों में पड़ा हुआ था, यीशु आ गया,
उसी के मारे जाने से मैं जीवन भी पा गया-2
इसीलिए गाऊंगा गीत उसी के मुझे बचा लिया
2. मेरे गुनाहों का बोझ उठाकर, क्या-क्या न उसने सहा,
मेरे गुनाहों को माफ़ कराने खून भी उसका बहा-2
कितना अनोखा है प्यार प्रभु का मुझे बचा लिया
3. सेवा करेंगे प्यारे प्रभु की, जैसा कि उसने कहा,
मर भी मिटेंगे प्यारे प्रभु में, जैसा कि उसने सहा-2
हर दम हम गायेंगे गीत उसी के मुझे बचा लिया
यीशु ने कलवरी दुःख क्यों सह लिया,
मुझ पापी में क्या देखा था,
कोई खूबी नहीं-2
मुझमें कोई भी खूबी न थी
1. प्रेमियों ने तो छोड़ दिया था,
कोई न मेरा था तेरे ही सिवाए
2. पाप में पड़ कर जो उदास हुआ,
जीना भी मेरा था मौत की तरह
3. पांव से न मैं तेरी राह चला,
हाथ से मैंने न तेरी ही सेवा की
4. नयन से मैंने पाप किया था,
जीभ से मैंने न तेरी महिमा की
5. प्रेम की सन्ती क्या मैं देऊँ,
सोच सोच मैं उसके पांव पर गिरूं
यीशु नाम में उद्धार हमको, हाल्लेलूयाह
प्रभु यीशु नाम में अनंत जीवन, हाल्लेलूयाह
1. राजाओं का राजा यीशु हाल्लेलूयाह,
प्रभुओं का प्रभु यीशु हाल्लेलूयाह
2. चंगा करने वाला यीशु हाल्लेलूयाह,
छुटकारा देने वाला यीशु हाल्लेलूयाह
3. अद्भूभूत करने वाला यीशु हाल्लेलूयाह,
शान्ति देने वाला यीशु हाल्लेलूयाह
4. मुक्ति का है मार्ग यीशु हाल्लेलूयाह,
स्वर्ग का है द्वार यीशु हाल्लेलूयाह
1. यीशु के पीछे मैं चलने लगा-3
न लौटूँगा-2
2. गर कोर्इ मेरे साथ न आवे-3
न लौटूँगा-2
3. संसार को छोड़कर सलीब को लेकर-3
न लौटूँगा-2
4. अगर मैं उसका इन्कार न करूँ-3
ताज पाउँगा-2
1. यीशु मसीह देता ख़ुशी, करे महिमा उसकी,
पैदा हुआ बना इंसान, देखो भागा शैतान,
ला – ला – ला – ला-2
नारे लगाओ जय गीत गाओ,
शैतान हुआ परेशान
ताली बजाओ, नाचो गाओ,
देखो भागा शैतान-2
2. गिरने वालो उठो चलो,
येशु बुलाता तुम्हे
छोड़ दो डरना, अब काहे मरना,
जिंदा हुआ है येशु-2
3. झुक जाएगा आसमा एक दिन,
येशु राजा होगा बादलों पर
देखेगी दुनिया, शान मसीह की,
ज़ुबां पे होगा एक गीत सभी के-2
1. यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आसमान
और महिमा गाये सभी
यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आसमान
और महिमा गाये सभी
हम गाये होसन्ना
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा
तू है प्रभु हमारा ख़ुदा
हम गाये होसन्ना
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा
तू है प्रभु हमारा ख़ुदा
2. प्यारे पिता तूने हमसे कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को
अपने बेटे को कुर्बान किया
प्यारे पिता तूने हमसे कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को
अपने बेटे को कुर्बान किया
हम गाये होसन्ना
1. यीशु को मैं सब कुछ देता, सब कुछ करता हूँ कुर्बान,
जीऊँगा मैं रोज़़ मसीह में, उस पर रखूँगा ईमान
को. सब मैं देता हूँ,-2 तुझ ही को मुबारक मुन्जी, सब कुछ देता हूँ
2. यीशु को मैं सब कुछ देता, झुकता तेरे कदमों पर,
छोड़ता सारी दुनियादारी, मुझे ले और अपना कर
3. यीशु को मैं सब कुछ देता, मुझे बिल्कुल अपना कर,
दे मकबूलियत की गवाही, हूँ मैं तेरा सरासर
4. यीशु को मैं सब कुछ देता, अभी उसके पाक हुज़़़ूर,
मुझमें भर तू प्यार और कुव्वत, बरकतों से कर मामूर
5. यीशु को मैं सब कुछ देता, रूह की आग अब दिल में है,
आह, कमाल नजात की ख़ुशी सन्ना, सन्ना! उस की जय !
1. यीशु कैसा दोस्त प्यारा, दुःख और बोझ उठाने को,
क्या ही उम्दा वक्त हमारा, बाप के पास अब जाने को,
आह ! हम राहत अक्सर खोते, नाहक गम उठाते हैं
यह ही बाइस है यकीनन, बाप के पास न जाते हैं
2. गरचि इम्तिहान हो सामने, या तकलीफ, मुसीबत हो,
तब दिलेर और शाद तुम होके, बाप को जाके खबर दो,
कौन और ऐसा दोस्त है लायक, खोवेगा जो दु:खों को,
पर एक है जो रखता खबर, जाके बाप से सब कहो
3. क्या तुम्हारा हाल पुर दर्द है, क्या तुम बोझ से दबे हो?
यीशु है हम्दर्द हमारा, जाके उस को खबर दो,
दोस्त जब छोड़े और सतावें, बाप से तुम बयान करो,
तब वह गोद में तुमको लेके, खोवेगा सब दुःख को
1. यीशु के पीछे कौन हो लेता, अपनी सलीब कौन उठावेगा
कौन अब तैयार है अभी पुकार है, कौन ताज आसमानी पाएगा
कौन है तैयार अभी तैयार,
यीशु के पीछे कौन हो लेता,
यीशु के पीछे कौन हो लेता अब,
अभी कौन तैयार
2. यीशु के पीछे कौन हो लेता, कौन उसके साथ अब हो जावेगा
पूरी नजात, हो उसकी जै जै, कौन उसकी सन्ना गावेगा
3. यीशु के पीछे कौन हो लेता, तकलीफ और दु:ख में जब रास्ता हो
गुनाह को छोड़ कर, बन्ध उसके तोड़कर
कौन अपने को देता यीशु को
4. यीशु के पीछे कौन होगा शामिल
जब तक हम न पहुँचे यरदन किनार
फ़तह में कामिल, कौन होगा शामिल
मैं हूँ तैयार, हम भी तैयार…
यीशु के पीछे मैं हो लूँगा
यीशु का नाम सुखदाई,
भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का-2
1 ये जीवन है मिट्टी का पुतला,
पानी लगे तो घुल जायी, भजन करो भाई,
यें जीवन दो दिन का
2 ये जीवन है चन्दन की लकड़ी,
आग लगे तो जल जायी, भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का
3 ये जीवन है घास का तिनका,
धूप लगे तो मुरझाई भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का
4 ये जीवन है कागज़ की पुड़िया,
हवा लगे तो उड़ जायी, भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का