Skip to content
Home » Songs » Page 32

Songs

यही है दिन, यही है दिन, प्रभु ने दिया-2

इसमें हम सब, आनन्द मनाएं-2

मसीह तू हमको बचा ले
गुनाहों से छुड़ा ले,
टूटी हुई है ये नैया
मसीहा तू पार लगा ले

1. पतवार टूट चुकी है

दिखता नहीं किनारा।

ऐसे में तू ही मसीहा

दिखता तू ही सहारा-2

2. हिम्मत हार रही है

छा रहा है अंधेरा।

ऐसे में ऐ मसीहा

एक तू ही सितारा-2

3. वो सुबह जा रही है

कि रात आ रही है।

ऐसे में ऐ मसीहा

राह तू हमको दिखा दे-2

1. मोहब्बत ख़ुदा की दिखाने के लिये

सलीब पर चढ़ गया यीशु

पहिना काँटों का था ताज

कि बच जायें गुनाहगार

यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान-3
कि बच जाऊँ में बदकार,
पाऊँ शिफ़ा मैं लाचार
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान

2. यह सच है कि यीशु गुनाहगारों के लिये

अपना कीमती खून बहाने आया था

उसने खाई कोड़ों की मार

कि बच जायें गुनाहगार

यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान

3. क्रूस पर से उठाकर उसे दफ़न कर दिया

और क्रूस पर बैठा दिया पहरा

यीशु फ़तहमंद है आज

क्योंकि मौत की हुई हार

यीशु फ़िर अब जलाल में आयेगा

4. यीशु फिर अब जलाल में आयेगा

देखो यीशु का प्यार

और हो जाओ तुम तैयार

यीशु फ़िर अब जलाल में आयेगा

मैंने अपना मन यीशु को दे दिया
आज से मैं उसके लिए जीऊॅगा,
मैंने अपना मन

1. यीशु ने निकाली मेरे मन की गन्दगी

   देखो मैंने आज पाई नई ज़िंदगी

   मैंने ख़ुशी पाई, मैंने शांति पायी

   मुझसे जसे कोई भी न छीन ले सके

2. तुम भी अगर मान लो यह विश्वास

   चले आओ आज ही प्रभु यीशु पास

   तुम भी ख़ुशी पाओं, तुम भी शांति पाओ

    तुमसे जो कोई भी न छीन ले सके

मैं आंखें अपनी,
पर्वत की ओर उठाऊंगा
मुझको है पता
सहायता वहीं से पाऊंगा-2
नीचे धरती ऊपर आस्मां बनाया
परमेश्वर है वो उसके गुण गाऊंगा

1. फिसलें ना कभी कदम राहों में

इसीलिए ना सोता दिन रातों में-2

इजरायल का है वो रखवाला

ऊंघेगा ना वो सोयेगा-2

2. कष्टों से येशू मुझे बचाएगा

रक्षक बनकर प्राण संभालेगा-2

बाहर जाओ या अंदर आओ

वो ही हमेशा रक्षक होगा-2

मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
दिन और रात उसके पीछे मैं चलूँगा
नूर में चलूँगा, पीछे चलूँगा
यीशु मेरा मूँजी मसलूब

1. चलते चलते नूर में, यीशु के साथ, हालेलुयाह

चलते चलते थामते, यीशु के हाथ

नूर में मैं चलूँगा, फ़तह पाऊँगा,

मैं नूर में चलता रहूँगा

2. मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,

जब कभी आवाज़ उसकी सुनूँगा,

उससे कहूँगा, तूझे सब दूँगा

यीशु मेरा मूँजी मसलूब

चलते चलते…

3. मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,

ताकते ताकते रोज़ मदद पाऊँगा,

रंज हो या ख़ुशी हो, या नज़दीक हो मौत,

यीशु मेरा मूँजी मसलूब

चलते चलते…

मैं आता हूं तेरे पास, प्रभु यीशु मेरे मसीह,
  मेरे पापों के लिए, उद्धार दे दे मसीह

1. स्वर्गधाम छोड़ के आया, उद्धार देने मुझे,

 चरणों में तेरे मैं आता, तुझको ये दिल देता मसीह

2. मुझे पापों से छुड़ाने, खून क्रूस पर बहा दिया,

 कितना गहरा प्यार किया, मैं भुला न सकूंगा मसीह

3. स्वीकार कर प्रभु मुझे, अपने राज्य में ले ले,

 आजा तू मेरी ज़िन्दगी में, मेरी ज़िन्दगी तेरी मसीह

1. मेरी साँस में तेरी साँस है

मेरे रूह में पाक रूह

मेरी आँख में तेरी आँख है

मेरे हाथ में तेरा हाथ

तू चले मैं चलूँ, तू रुके मैं रुकूँ

तू कहे जो वही मैं करूँ

तू छुए मैं छूऊँ, जो कहे वो करूँ

रूह मन जिस्म सब सौंप दूं

को. मैं मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा-2
मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा-2
यही बन गया मेरा सारा जीवन
ए ख़ुदा ए ख़ुदा
मैं मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा
मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा
यही बन गया मेरा सारा जीवन
ए ख़ुदा ए ख़ुदा
मैं मंदिर हूँ तेरा
मैं मंदिर हूँ
प्रभु का मंदिर हूँ
पवित्र मंदिर हूँ

2. तेरा जलाल मुजमें दिखे

सूरत तेरी मैं बनू

जब रूह तेरा है मुझ में तो

आज़ाद हूँ पाक हूँ

ऐसा बर्तन बनू, जिसमें तू है भरा

झूठ मिट जाए कर दे ख़रा

मैं ख़ुदावंद में हूँ, हो गया हूँ नया

जो पुराना था जाता रहा

मैं मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा

हा… मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा

यही बन गया मेरा सारा जीवन

ए ख़ुदा ए ख़ुदा, मैं मंदिर हूँ तेरा

3. ए मददगार तुझ से है प्यार

ए पाक रूह पाक रूह

सिखला मुझे अपना कलाम

दिखला मुझे राह तू

तूने मुझ को चुना मुझ में रहने लगा

ऐसा मुझ पे करम है किया

पापी इतना बडा जो गुन्हेगार था

अपना बेटा मुझे कर दिया

मैं मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा

मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रज़ा

हा यही बन गया मेरा सारा जीवन

ए ख़ुदा ए ख़ुदा, मैं मंदिर हूँ तेरा

मेरो मन लागो, मेरो मन लागो,
यीशु जी के ध्यान, प्रभु जी के ध्यान

1. प्रेम की तेरी रीत निराली-2

    तेरी निराली शान-2

2.  प्रार्थना में जो कुछ तुझ से माँगा-2

    पूरे किए अरमान-2

3. जो कोई तेरी शरण में आया-2

    बच गये उसके प्राण-2

4. जिसने तेरा दामन छूआ-2

    पाई शिफ़ा उसी आन-2

5. विनती हमारी सुनिए यीशु जी-2

    दीजिए अपना ज्ञान-2

 

मेरी बत्ती में तेल दे दे प्रभु

मेरी बत्ती में तेल तू दे, हाल्लेलुय्याह

मेरी बत्ती में तेल दे दे प्रभु

तेरे आने तक मैं दूँ ज्योति

गाओ सन्ना-3, राजा यीशु की-2

दिल में शांति दे, आराम पाऊँ

दिल में ख़ुशी दे, स्तुति गाऊँ

दिल में प्रेम दे, सेवा करूँ