मुक्ति दिलाये यीशु नाम,
शांति दिलाये यीशु नाम, बोलो-2
1. यीशु दया का बहता सागर,
यीशु है दाता महान…
2. चरणी में तूने जन्म लिया यीशु,
सूली पर किया विश्राम…..
3. हम पर भी यीशु कृपा करना,
हम है तेरी संतान…..
4. हम सबके पापों को मिटाने,
यीशु हुआ बलिदान…..
5. क्रूस पर अपना खून बहाया,
सारा चुकाया दाम….
मिले आदर और महिमा तुझे
ज्ञान और धन्यवाद प्रभु
मिले स्तुति और शक्ति प्रशंसा
सदा सर्वदा
सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर
जो है और था और रहेगा-2
तेरी ही महिमा होवे सदा
मेरे जीवन में-2
अल्फा और ओमेगा तू है
प्रथम और अन्तिम है तू
युगानुयुग जीवित ख़ुदा केवल
तू ही है प्रभु
मेरे लिए वध हुआ मेम्ना
सामर्थ, धन और ज्ञान
शक्ति, आदर, महिमा और धन्यवाद
योग्य प्रभु यीशु
मिलकर हम सन्ना तेरी गाते
सारे जहाँ को सुनाते
जय जय हो तेरी महिमा हो तेरी प्रभु
सबको हम यह गीत सुनाते
1 सारे जहां का सहारा, डूबे हुओं का किनारा
नैया हमारी डोले, मौजों में खाये हिलोरे
ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा
हम सबको पार लगादे- मिलकर…
2 चारों तरफ हैं घटायें, घनघोर बादल हैं छाये
सूझे नही अब किनारा, तू ही हमारा सहारा
ले चल किनारे ले जा, बनकर तू माँझी ले जा
हम सबको पार लगादे- मिलकर…
3 पापों में जीवन हमारा, कष्टों को झेल रहा है
कैसे बचेंगे सारे, पापी ये जीवन हमारे
तू ही हमारी आशा, तू ही हमारा राजा
हम सबको पार लगा दे- मिलकर…
मंदिर में आया हूँ,
हैकल में खड़ा हूँ
टूट गया था,
पास आया हूँ मैं
दया कर, दया कर-2
प्यारे मसीहा, सच्चे मसीहा
दया कर, दया कर-2
1. दिल में यह भरोसा लेके मैं सिंहासन के पास आ गया
अनुग्रह मिलेगा, मदद मिलेगी
मिल जाएगा तेरा आसरा
पीछे मुड़ गया था,
दूर हो गया था
भटक गया था,
लौट आया हूँ मैं…
महिमा महिमा हो तेरी-2
यीशु तेरी महिमा
करता हूँ मैं सर्वदा-2
तेरे लिए जीयुंगा
तेरे लिए मरूँगा
तेरे लिए यीशु हर दर्द सहूँगा-2
पर मैं तेरे वचन को
पठता रहूँगा-2
तेरे मार खाने से
तेरे गाड़े जाने से
मौत पर भी विजय पाने से-2
मुझको मिली नई ज़िन्दगी
मुझको मिली हे शिफ़ा-2
महिमा से तू जो भरा हुआ,
ज्योति में सदा रहने वाला
मनुष्यों में तूने जन्म लिया
फिर से यीशु जग में तू आयेगा
आयेगा, यीशु आयेगा,
फिर से यीशु जग में तू आयेगा
1. भूमि आकाश में समा न सका
मंदिरों में तू रह न सका
नम्र होकर चरणी में पैदा हुआ
मनों में हमारे घर तू बना
घर तू बना…
2. खैमें में आकर तू ही बसा
लोगों को अपने लिये फिरा
अग्नि और बादल में तू ही दिखा,
फिर से यीशु अपना
जलवा दिखा, जलवा दिखा…
3. दानिय्यैल की तूने, प्रार्थना सुनी,
एज्रा की तूने सहायता की,
बाबुल में तूनें बेदारी भेजी
अपने लोगों को फिर से दे रिहाई,
दे रिहाई…
4. तू ही हमारा राजा है,
तू ही मुक्तिदाता है,
फिर से आने वाला है,
प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ,
जल्दी आ…
मनाओं मनाओं
उसकी जय हमेशा मनाओ-2
उसने बड़े बड़े काम किए-3
उसकी जय हमेशा मनाओ
मन मंदिर में बसने वाला
येशु तू है निराला
1. जिसके मन में तू जन्म ले
अविनाशी आनंद से भर दे
आदि अनंत और प्रीत रीत की
जल जायेगी ज्वाला-2
2. मूसा को तूने पास बुलाया
स्वर्ग लोक का भवन दिखाया
महापवित्र स्थान में रहकर
आप ही उसे संभाला-2
3. हर विश्वासी प्रेम से आए
ख़ुशी से आपनी भेटं चढाये
अन्धकार अब सब दूर हुए हैं
मन में हुआ उजाला-2
मन का दीप जला, जीवन दीप जला,
ख्वाबों में खोया है, जाग जरा मतवाले-2
1. सच बतलाओ तेरे मन में रात कैसे छाई,
अच्छा नहीं है देख संभल जा,
यीशु से है जुदाई, यीशु को अपना-2
-2. यह दुनिया है ख्वाब सुनहरा इसमें जो फंस जाये,
रोये तड़पे चैन न पाये, घुत घुत कर मर जाये,
मन का मैल धुला-2
3. यीशु को तू अपने जीवन में, अपना मित्रा बना ले,
छोड़ दे अब ये दुनिया सुनहरी, दुनिया से मन को फिराले, होगा तेरा भला-2
1. भंवर के बीच में
तू कहता है थम जा
तू मेरी ताक़त है
तू ही मेरा ईमान
2. बीते कल में तू
साथ मेरे था
आज भी मेरे
साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा
को. उठते हुए उफ्फानो में तू ही मेरी चट्टान
बदती हुई लहरों पे तेरे कदमो के निशान
3. बीमारियों में तू
कहता है उठ जा
याहोवा राफ़ा तू ही
मेरी शिफ़ा
4. बीमारी देख तेरा सिर झुका
मुझ पर तेरा बस ना चल सका
ऐसा कोई शस्त्र ना बना
जो कर सकेगा मेरा सामना