Skip to content
Home » Songs » Page 36

Songs

भूले और भटके थे हम
भूले और भटके थे हम
जाते तो जाते कहा
किसी ने बताया हमें
येशु मसीह है यहाँ
महिमा हो तेरी महिमा हो-2

1. दुनिया की चिंता को छोडो

आगे को बढ़ता ही चल

पायेगा शांति आराम

जीवन मिलेगा तुम्हे

2. जीवन की रोटी है वो

जैसा की उसने कहा

जीवन की ज्योति है वो

जग का उजाला भी है

भजो मीठा नाम, प्रभु यीशु नाम
प्यारे प्रभु यीशु का, करो आदरमान,
भजो मीठा नाम

1 महिमा अपनी छोड़कर, आया जगत में,

जन्म उसने पाया, कुंवारी मरियम से

गरीब बनकर रहा, सारे जीवन में,

मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु हैं-

आआआ… भजो मीठा…

2 पाप और श्राप के सारे, घृणित रोगों को

दिल के गंदे दागों, को मिटाने को

यीशु ने बलिदान, दिया अपने आपको

मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु है-

आआआ… भजो मीठा…

3 आयेगा फिर से, अपने लोगों के लिये

अपने साथ आसमान पर, ले जाने के लिये

आनंद हर्ष पिता को, देने के लिये

मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु है-

आआआ… भजो मीठा…

4 जय जय मिलकर, गाओ भाइयों

ख़ुशी का समाचार, सबको जाके दो

हो जाओ तैयार अब, उससे मिलने को,

मेरी जान का प्यारा, प्रभु यीशु है-

आआआ… भजो मीठा…

भरपूर जीवन, तेरे लिए,
 यीशु लाया है, तेरे लिए…

1.  जीवन से थक कर, है क्यों उदास,

 यीशु है देता, जीवन में आस,

 अनंत जीवन तेरे लिए,

 यीशु लाया है, तेरे लिए…

2.  खाली है जीवन तेरा, है बेकरार,

 तरस खाता यीशु तुझ पर, करता है प्यार

 झरनों सा जीवन तेरे लिए,

 यीशु लाया है, तेरे लिए…

3.  यीशु बुलाता तुझको, आ यीशु पास,

 जीवन के जल से पीकर, बुझा अपनी प्यास,

 नदियों सा जीवन तेरे लिए,

भज पावनतम येशु नाम
येशु नाम जय येशु नाम

1. येशु नाम सच्चा नाम

येशु नाम जय येशु नाम

2. येशु नाम मीठा नाम

3. येशु नाम प्यारा नाम

4. येशु नाम अद्भुत नाम

5. येशु नाम जिन्दा नाम

6. येशु नाम मंगल नाम

भजने आयें हैं पिताजी
आत्मा सच्चाई से तुझको
झुकते हैं प्रणाम करके
आयें हैं हम भजने भजने

1. देन पुत्र की है दीनी

सर्वदा भंडार से जो

हे पिता त्रियक स्वामी

आये है हम भजने भजने

2. पापियों का मित्र तू है

पाप को तू मिटाने आया

तू है सच्चा मुक्तिदाता

आये हैं हम भजने भजने

3. सत्य मार्ग जीवन तू ही है

पिता से हमको मिलाने आया

सिद्ध चरवाहा तू ही है

आये हैं हम भजने भजने

4. सिर तेरा है जैसे सोना

प्रेमभरी हैं आँखें तेरी

अपना प्रभु जान तुझको

आये हैं हम भजने भजने

5. जख्मी हाथ हैं कैसे सुंदर

तूने जय पाई है सब पर

अपना प्रभु जान तुझको

आये हैं हम भजने भजने

6. मण्डली का प्रधान तू है

और सिरे का पत्थर भी है

राजाओं का राजा तू है

आये हैं हम भजने भजने

भजन करू मैं भजन करूँ
नाम मसीह का मैं लेता रहूँ

1. दुश्मन मुझको मेरे सताएं

दोष वो झूटे मुझ पे लगाएं

उनके लिए मैं दुआ करूँ

2. लोग जो झूठी बातें गढ़े

चारों तरफ बदनाम करें

फिर भी मैं उनको क्षमा करूँ

3. हाथ पकडले प्यारे मसीह

राह दिखा दे जो है सही

तेरे मैं पीछे पीछे चलूँ

4. रंज और दुःख मिटेंगे तमाम

लेता रहूँ सदा तेरा ही नाम

चरणों में मैं सदा तेरे रहूँ

भजता क्यों नहीं रे मन मूरख
यीशु नाम सच्चा नाम
पार करेगा इस दुनिया को
यीशु नाम सच्चा नाम

1. भवसागर से है यदि तरना

दु:ख संकट से नहीं कुछ डरना

पार करेगा जीवन नैया

यीशु नाम सच्चा नाम

2. दुनिया के यह गौरख धंधे

जीवन के है सारे फंदे

यीशु नाम को भज ले बंदे

यीशु नाम सच्चा नाम

3. दुनिया में तूने नाम कमाया

पाप में सारा वक्त गवाँया

यीशु नाम को क्यों नहीं भजता

यीशु नाम सच्चा नाम

4. टूटे फूटे हौज बनाये

जिनमें पूरी शांति न पाये

तूझ को पूरी शांति देता

यीशु नाम सच्चा नाम

5. दुनिया से तुझे है कभी जाना

फिर माया में क्यों फंस जाना

जीना है तो जब लग भज ले

यीशु नाम सच्चा नाम

बिनती सुनने वाले, मेरे आँसू निहारनेवाले,
चंगाई देनेवाले, स्तुति हो, यीशु राजा

1. तुझसे होगा, सब कुछ होगा,  ये वचन काफी है-तेरा

2.  करूणानिधि, तारण हारे चमत्कार करने हारे-सदा

3. मेरी मर्ज़ी, चंगे हो जाओ, ये बोलकर किया शिफ़ा-स्वामी

4.  रोगों को, क्रूस के द्वारा, उठा लिया तूने-यीशु

बिन तेरे में कुछ भी नहीं-2
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है-2
प्यार तू करता इतना-2
अपने हाथो पे खोदी मेरी सूरत है
यहोवा मुझे तेरी जरुरत है-2

1. तू मेरे चहरे की रौनक और है मेरी कुव्वत-2

हसमत और जलाल के बादशाह तुझसे है मेरी झीनत-2

तेरे बिना ये जिंदगी मेरी-2 

बे रौनक बे सूरत है

2. तेरा कलाम है ऐसे , जैसे हो अनमोल मोती-2

चिराग है कदमो के लिए और मेरी राहों की ज्योति-2

शा-ए-ज़मान तू ज़िंदा ख़ुदा है-2

तू ना झूठी मूरत है

3. आसमां तूने बनाया , समुन्दर की हद ठहराई-2

चरिंद परिंद पहाड़ दरिया और फूलो से धरती सजाई-2

कायनात इतनी सुंदर बनाई-2 ,

तू खुद कितना खूब सूरत है

बिनती सुनले येशु प्यारे-2
मोरे संग रहो महाराज
अब तुम राखो मोरी लाज-2

1. बिनती करूँ तुमसे केर जोरी

अब तुम बिनती सुनलो मोरी-2

मोहे आसा लग रही तोरी-2

मोहे दरस दिखा दो आज,

बिनती सुनो मोरी महाराज

प्रभु तुम राखो मोरी लाज…

2. आपका मैं शैदा कहलाऊँ

आस लगी तोरे दर्शन पाऊँ-2

युग युग आपका मई गुण गाऊँ-2

मेरे गरीब नवाज़

बिनती सुनो मोरी महाराज

प्रभु तुम राखो मोरी लाज

3. तुम हे हमारे नैनो के तारे

मन के प्यारे दिल के दुलारे-2

तुम ही हमारे तारण हरे-2

हमरे तुम सर-ताज

अब तुम राखो मोरी लाज-2