बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय यीशु की जय-2
बोलो जय, जय, जय
1. प्रेम तेरे की यही रीत
मन में भर दे अपनी प्रीत
तेरे प्रेम के गायें गीत, हल्लेलूयाह
2. क्रूस पर अपना खून बहा
मुझ पापी को दी शिफ़ा
मन मेरे तू बोल सदा, हाल्लेलूयाह
मन मेरे तू बोल सदा…
3. तेरी कुदरत की यह शान
ख़ुद ही दाता ख़ुद ही दान
पूरे कर मन के अरमान, हल्लेलूयाह
पूरे कर मन के अरमान…
4. खिदमत अपनी ले मुझ से
इस मनिदर में तू बसे
हिंद में तेरा नाम रहे हल्लेलूयाह
हिंद में तेरा नाम रहे…
बोझ सबके गुनाह का उठाकर वो लिये जा रहा है
बोझ सबके गुनाह का उठाकर वो लिये जा रहा है…..
1. क्या खता थी हमारे मसीह की
जालिमों ने जो उनको सजा दी
ठोक दी उसके हाथों में कीलें
फिर भी येशु ने उनको दुआ दी
2. ताज काँटों का सर पे पहनाया
किस बेदर्दी से उसको सताया
कैसे गिर जाता था येशु
क्योंकि खून उसका बहाया
3. सूली पे था मसीह बेसहारा
उसकी पसली में जब भला मारा
वो चली थी लहू की जो धारा
है उसी में सभी का कफ्फारा
1. बादलो पे होके सवार, यीशु महिमा में जब आऐगे-2
जो उनके अपने हैं, उनको चुन चुन के ले जाएंगे महिमा में जब आऐंगे
2. कुछ ही समय है दिन कटनी का
दाने जो खेत में पकने चले हैं-2
जो इनको काटेंगे मजदूरी पाएगा, आनन्द मनाऐंगे-2
3. अपने लिए तो ठीक करो सब
खेल नहीं घर भर लो अब-2
जो भी रहेंगे तैयार, वे यीशु के संग जाऐंगे
बाकी सब पछतायेंगे-2
बने रहो तुम, बने रहो तुम,
बने रहो तुम, बने रहो तुम
येशु मैं बने रहो, येशु मैं बने रहो
रुह मैं गावो, रुह मैं झुमो-2
1. जो डाली सदा फल लाती है,
उसको वो छाँटता है,
प्यार ख़ुदा जिसे करता है,
उसको ओ डाँटता है-2
रुहानी फल मैं भरने को-2
2. जैसे मछली बिन पानी के,
जिंदा न रहती है,
वैसे ही विश्वासी येशु बिन मुर्दा है
कसरत की ज़िंदगी पाने को-2
3. प्यार करो तुम इक दूजे से,
हुक्म यीशु का है
तुममें हमेशा वो बना रहेगा, वादा उसका है,
प्यार ख़ुदा का पाने को-2
1. बरकत और इज्जत और जय तेरी हो,
और जय तेरी हो, और जय तेरी हो,
बरकत और इज्जत और जय तेरी हो,
कि तू ही तख्त पर है
को. तारीफ़, तारीफ़ हर एक जन ललकारे-2
तारीफ़, तारीफ़, कि तू ही तख्त पर है
फिर बोल हाल्लेलुयाह, जय हाल्लेलूयाह,
तारीफ़, हाल्लेलूयाह, मुबारक उसका नाम,
-2. उसके आगे गिरकर, सिज़दा कर दिल जाने से,
मालिक है, अफ़जल बादशाह भी
बहता दरिया यीशु मेरा
बहता दरिया-4
बहता दरिया यीशु मेरा
बहता दरिया-2
इस दरिया यीशु मेरा
आ इसमें तू डूब जा
अपने जीवन की सागर की
सारी कड़वाहट तू मिटा
1. इस दरिया में जो बहता
साहिल उसको मिल जाए-2
दु:ख संकट से ना घबराए
खुशियों से वो खिल जाए
जीवन बक्शे जहां-जहां पहुँचे
यह दरिया…बहता दरिया-4
2. हैकल की दाहिनी तरफ़ से
जीवन जल बहता जाए-2
पीने वाला उस पानी को
रूह के फल से भर जाए…
3. ये दरिया है ज़िन्दा लहू का
आजा तू भी नहा ले-2
तुझे पुकारे लहू यीशु का
सारे पाप धुला ले…
फिर से वो आग बरसा दे
फिर से तूफ़ान आने दे
तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से
फिर से तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा – 6
1. बहने दे उस हवा को
छु ले हर एक दिल को
तेरा दर्शन हमें मिले
करते है प्रार्थना तुझ से
2. तू बदलदे मेरे मन को
दे आशीष इस जीवन को
तेरी करुणा हम पे बरसे
अपने मार्ग पे चला हमें
प्रेमी तेरे ही पाँवों तले मैं, पाता हूँ तसल्ली,
धुन के साथ गाता रहूँगा, आनन्द के गीतों को
शरणस्थान यीशु निधान, आराधना-2
1. तेरे पराक्रम के कामों को देखकर,
दिल में उठती है तरंग
सारी तेरी भलाई सोच कर, धन्यवाद देता हूँ
पराक्रमी और प्रेमी, आराधना-2
2. कुर्बान हुआ तू, मेम्ने के रूप में,
उठा लिया पापों को,
पवित्र लहू, मेरे ही कारण बहा दिया तूने़,
पवित्र प्रभु, सृजनहार, आराधना-2
3. कोई भी तकलीफ, जीवन में आए,
कभी न छोड़ूँ तुझे
लहू बहाकर गवाही बनकर, जीवन बिताऊँ सदा
मुक्ति दाता, यीशु राजा, आराधना-2
https://www.youtube.com/watch?v=WnY56DpikKs
पावन है वो प्रभु हमारा
उसकी जय जयकार करो
निर्बल का वो बल है न्यारा
उसकी जय जयकार करो
जय हो, जय हो, जय हो-2
1. दीन दुखियों का है दाता
भटके हुओं को राह दिखाता
सीधे मार्ग में हमें चलाता
उसकी जय जयकार करो…जय हो…
2. प्रभु हमारा बड़ा महान
निर्बुद्धियों को देता ज्ञान
पतितों का वो बचाता प्राण
उसकी जय जयकार करो…जय हो…
3. प्रभु की महिमा अपरंपार
जग का वो हे तारणहार
मानो उसे अपना आधार
उसकी जय जयकार करो…जय हो…
पवित्र आत्मा आ, पवित्र आत्मा आ
मुझे ले चल यीशु के चरणों में
पवित्र आत्मा आ-3
सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए-3
मैं हाथ उठता हूँ
घुटनें टिका कर सर झुका कर
हाथ उठता तेरे लिए
सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए-3
मैं सर झुकाता हूँ
1. यीशु ही मार्ग है
2. यीशु ही सत्य है
3. यीशु ही जीवन है