1. पवित्र समय प्रार्थना का
संसार की चिंता छोड़ूँगा
और अपने पिता के सम्मुख
हृदय अपना उंडेलूँगा
कठिन विपत्ति के समय
वही तो एक सहायक है
शैतान के जाल से बचता हूँ
जब प्रार्थना करके जागता हूं
2. पवित्र समय प्रार्थना का
जब जान के उसकी सत्यता
पिता की बिनती करता हूं
और बाट आशीष की जोहता हूं
और जब की वह बुलाता है
की उसे मानूँ हर समय
मैं अपनी चिंता प्रार्थना कर
डाल देता हूँ मैं उसी पर
3. पवित्र समय प्रार्थना का
भरोसा उस से सदा का
हो मेरा जब तक कर विश्वास
न जाने पाऊँ तेरे पास
तब चोला छोड़ के पाऊँगा
कि स्वर्ग में मुकुट पाऊँगा
और सामने देख के पिता को
साथ भजन करूँ मान हो
पवित्र अति पवित्र स्थान में
ले चल प्रभु
मुझ को तू अपने लहू से
धो दे मेरे प्रभु
1. तेरे सामने झुकते है
सिज़दा हम करते है
आत्मा और सच्चाई से
आराधना करते है
2. शुद्ध जल तू छिड़क दे
मन को मेरे बदलदे
प्रार्थना है हमारी
आत्मा से तू भर दे
तेरे सामने…
3. जितना मैं तुझ को जानू
उतना करीब पाऊँ
जितना मैं तुझ को पाऊँ
उतना ही आशीष पाऊँ
तेरे सामने…
पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा-4
मेरी सहायता कहाँ से आयेगी-2
जिसने आसमां और जमीन बनाई है
उसी ख़ुदा को मैंने मददगार पाया हैं
मदद वहीं से मैं तो पाऊंगा-2
पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा-2
1. फिसलने न देगा तेरे पावों को कभी
ऊंघने का नहीं मुहाफिज तेरा कभी-2
वो कभी न ऊँघेगा
वो कभी न सोयेगा
देखो इस्राएल का रक्षक हैं ख़ुदा-2
मदद उन्हीं से मैं तो पाऊंगा-2
2. सुनले मुहाफिज तेरा प्रभु योह्वा हैं
तेरे दाहिने हाथ पे तेरा साहिबान हैं-2
न आफ़ताब दिन को
न माहताब रात को
तुझको न कभी भी ये सतायेंगे
हर बला से ख़ुदा ही बचायेंगे
आने जाने में बचायेंगे
हमको यकीन हैं बचायेंगे
पर्वतो को देखूंगा मैं,
कौन है मददगार मेरा
मेरा मददगार ख़ुदा है-2
जिसने ज़मीं और आसमान को बनाया है-2
1. वो तेरे पाँव को फिसलने नहीं देगा
ख़ुदावंद है तेरा जागा हुआ
तुझे तन्हा न छोड़ेगा
मेरा निगेहबान ख़ुदा है-2
जिसने ज़मीं और असमान को बनाया है
2. तेरी जां को बला छु भी न पाएगी
न गर्मी चाँद और सूरज की
कभी तुझको जलाएगी
मेरा साइबान ख़ुदा है
जिसने ज़मीं और आसमान को बनाया है
प्रभु का धन्यवाद करूँगा
ना देगी मुझे दुनिया कभी भी,
कोई सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में,
सदा मिलती ख़ुशी मुझको
1. मेरी ज़िन्दगी की, हर परेशानी में,
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी ना हटूँगा, कभी ना डरूँगा,
चाहे जान भी देना पड़े,
2. कितना अच्छा है वो,
कितना धन्य है वो
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रूरतों को, पूरा करता है वो,
कोई घटी नहीं मुझको
3. मेरी आयु के दिन,
पग पग में सदा,
तेरी सेवा को पूरी करूँगा,
इक बत्ती समान, जलता रहूँगा,
तेरी महिमा मेरी कामना
प्रभु का दर्शन-2 पाके भाई लग जा सेवा में-2
1. भारतवर्ष बुलावे तुझको, आ बचा मुझको-2
आत्माएँ मरती-2 देखो हजारों पाप के सागर में
2. क्रूस पर अपनी जान प्रभु ने, जग के लिए दी-2
जगह है देखो-2 हिन्द के लिए उसके हृदय में
3. बैठे-बैठे साल गवाए, नौजवानी के-2
अभी भी कर ले-2 प्रभु की सेवा बाकी जीवन में
4. चारों ओर अंधरा छाया, रात आ पहुँची-2
जो कुछ है करना-2 अभी तू कर ले, दिन की ज्योति में
5. प्रभु के लिए आत्मा बचाने में, तू जल्दी कर-2
फसल है पक्की-2 पूले जमा कर उसके खत्ते में
प्रभु का आनंद है मेरी ताकत
संसार में येशु है मेरी ताकत
वो मेरा आनंद हर एक दिन में,
वो मेरा सहारा है-2
1 जब मैंने सोचा मैं अकेला हूँ
तब प्रभु यीशु ने मुझ से कहा-2
संसार के अंत तक साथ रहने वाला,
मैं तेरे साथ हूँ-2
2 जब मैंने सोचा मैं निर्बल हूँ
तब प्रभु यीशु ने मुझ से कहा-2
शक्ति देने वाला सामर्थ देने वाला,
मैं तेरे साथ हूँ-2
3 जब मैंने सोचा असंभव है
तब प्रभु येशु ने मुझ से कहा-2
असंभव के संभव करने वाला यीशु,
मैं तेरे साथ हूँ-2
https://www.youtube.com/watch?v=K-4RMAP_-qs
प्रभु यीशु का लहू-3
1. देता मुक्ति पापों से
2. देता चंगाई रोगों से
3. मेरे बदले बहा क्रूस से
प्रभु तेरा प्यार, सागर से भी गहरा,
तू है महान, आसमानों से भी ऊंचा-2
1. तेरे विचार सागर की रेत से ज्यादा
प्रभु तेरा दिल सृष्टि से भी है बड़ा
प्रभु में तुझसे प्यार करूँ-2
तेरी आराधना में करूँ, आराधना…
2. प्रभु तू ही है महान, तू है महान,
सिर्फ तूं और कोई नहीं
प्रभु में तुझसे प्यार करूँ-2
तेरी आराधना में करूँ, आराधना…
प्रभु मुझको बना, तू अपना पवित्र स्थान,
धो कर शुद्ध कर, तू अपने लहू से,
मैं धन्यवाद के साथ, मानकर तेरी बात,
जीऊँगा प्रभु, तेरे लिये