प्रभु तू है महान, सबसे महान
एक ही परमेश्वर ना कोई तेरे समान
आराधना करेंगे हम
आराधना ओ प्रभु
प्रभु तू है महान, सबसे महान
एक ही परमेश्वर ना कोई तेरे समान
आराधना करेंगे हम
आराधना ओ प्रभु
1. प्रभु तू है, चाँदी से भी कीमती
प्रभु तू है, सोने से मंहगा
प्रभु तू है, हीरों से भी सुंदर
और तुझसे बढ़कर, कुछ नहीं चाहूं-2. प्रभु तू है, मेरे दिल से भी कीमती
प्रभु तू है, जीवन से भी मंहगा
प्रभु तू है, सृष्टि से भी सुंदर
और तुझसे बढ़कर कुछ नहीं चाहूं
प्रभु परमेश्वर तूने अपने सामर्थ से
स्वर्ग और पृथ्वी को रचा-2
तेरे लिये कुछ असम्भव नहीं-2
महान परमेश्वर बुद्धि और कार्यो में महान
नहीं, नहीं नही, बिलकुल नहीं
तेरे लिये कुछ असम्भव नहीं
1. न देगी मुझे दुनिया कभी भी,
कोर्इ सुख और शांति आराम,
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में,
सदा मिलती ख़ुशी मुझको….प्रभु का……
2. मेरी ज़िंदगी की हर परेशानी में,
खुल जाता है आशा का द्वार,
कभी न डरूँगा कभी न हटूँगा,
चाहे जान भी देना पड़े….प्रभु का…..
3. कितना अच्छा है वह, कितना धन्य है वह,
यीशु ही मेरे जीवन का साथी,
मेरी जरूरतों को पूरी करता है वह,
कोर्इ घटी नहीं मुझको…प्रभु का……
4. मेरी आयु के दिन पग-पग में सदा,
तेरी सेवा तो पूरी करूँगा,
एक बत्ती समान जलता रहूँगा,
तेरी महिमा मेरी कामना…प्रभु का…..
1. प्रभु तू हैं सुंदर, मेरा दिल का खजाना
तू है अद्भुत मेरे दिल की चाहत
2. येशू येशू मुक्ति दाता हैं तू
येशू येशू जीवन दाता है तू-2
लहरो मैं तू है…
3. और मैं तुझे करता प्यार
प्रभु तुझे करता हूँ प्यार-2
लहरो मैं तू है,
1. प्रभु मेरा जीवन तूने, कितनी आशिषों से भरा
इसलिए मैं करता हुँ, प्रभु से प्यार
इसलिए मैं कहता हूँ, प्रभु से प्यार है मुझे
और ऊँचा ऊँचा, तेरा नाम रहे
2. प्रभु अपनी आत्मा को भेज, सारे फलो से भर दे
प्रभु आपने योग्य बना, और अपना बना
इसलिए मैं कहता हुँ, प्रभु से प्यार है मुझे
1. प्रभु महान, विचारूँ कार्य तेरे,
कितने अद्भूत जो तून बनाये,
देखूँ तारे, सुनू गर्जन भयंकर,
सामर्थ तेरी सारी भूमंडल पर
2 वन के बीच में, तराई मध्य गुज़रूँ,
मधुर संगीत, मैं चिड़ियों का सुनूँ,
पहाड़ विशाल, से जब मैं नीचे देखूँ,
झरने बहते लगती शीतल वायु
3 जब सोचता हूँ, कि पिता अपना पुत्र,
मरने भेजा, है वर्णन से अपार,
कि क्रूस पर, उसने मेरे पाप सब लेकर,
रक्त बहाया, कि मेरा हो उद्धार
4 मसीह आवेगा, शब्द तुरही का होगा,
मुझे लेगा, जहाँ आनन्द महान,
मैं झुकूगां, साथ आदर भक्ति दीनता,
और गाऊँगा, प्रभु कितना महान
प्रभु तेरा नाम है महान प्रभु तेरी स्तुति मैं गाऊँ
प्रभु तेरा नाम है महान प्रभु तेरी स्तुति मैं गाऊँ
तू आया स्वर्ग से धरती पर मुझको राह दिखाने को
धरती से क्रूस पर मेरा कर्ज चुकाने को
क्रूस से कब्र तक कब्र से आसमाँ प्रभु तेरा नाम है महान
1. यहोवा यिरे
जो सब कुछ देता है
2. यहोवा राफ़ा
जो चंगाई देता है
3. यहोवा शम्मा
जो साथ सदा रहता है
4. यहोवा शालोम
जो शांति देता है
5. यहोवा निस्सी
जो विजय वो देता है
1. विनती से बढ़कर, समझ से आगे
काम वो मुझमें करता है, उसका मेरे अंदर रहना
रहस्य है, रहस्य है, प्रभु यहोवा…
2. मेरा प्रभु यदि आँख है, तो मैं उसकी पुतली हूँ
जो कोई मुझके छूता है, उसकी पुतली छूता है
3. पराक्रमी है मेरा प्रभु, मुझको शस्त्र बनाता है
अपने धनुष का तीर बनाकर, शत्रु को गिराता है
4. मेरा प्रभुजी आ रहा, संतों को ले जाने को
अपने राज में हमें बिठाकर, शिरोमणी बनाने को