सरगम
गा गा मा गा, गा रे सा रे गा मा
गा रे सा मा मा पा, मा गा रे सा रे पा-2
को. धन्यवाद करें
प्रभु की महिमा करें
और करें स्तुति आराधना
क्योंकि उस की
करूणा सदा की है-2
सरगम
1. धन्यवाद करें प्रभु का
क्योंकि जीवन उसी ने दिया है
धन्यवाद करें प्रभु का
जीवन में बहुतायत उसी ने दी है
तो चलो आओ सभी
हाथ उठा कर सभी
बोलो यीशु मसीह की जय
क्योंकि उसी करूणा सदा की है
2. धन्यवाद करें प्रभु का
क्योंकि जीवन में अमन दिया है
धन्यवाद करें प्रभु का
जीवन में विश्वास उसी ने दिया है
तो चलो आओ सभी
हाथ उठा कर सभी
बोलो यीशु मसीह की जय
क्योंकि उसी करूणा सदा की है
प्यासे हैं प्यास बुझा
चश्में बहा येशु चश्में बहा-2
दे शिफ़ा तू बिमारों को
शिफ़ा का तू है दरिया
1. जंगल में जिसने था पिलाया
बनके अमृत जल वो आया
अमृत जल वो बनके आया
अमृत जल दे पिला
शिफ़ा का तू है दरिया
2. जीवन जल का वो ही सोता
बहती नदियां जो तेरा होता
जीवन जल का तू है सोता
बहती नदियां जो तेरा होता
बहने मुझमें मसाह
शिफ़ा का तू है दरिया
3. ज़ख्मों को येशू ही है भरता
सब रोगों से चंगा करता
वो है जिन्दा ख़ुदा
शिफ़ा का तू है दरिया
पीछे मसीह के चलते रहें
आगे ही आगे बढ़ते रहें
यीशु के होते डर क्यों रहें
बढ़ते चलें-2 ये गाते हुए
1. दुश्मन जमाना होता रहे
रंज और आलम की परवाह किसे-2
वो ही हमारा हम हैं उसके,
2. सारा जमाना गाए यही
जय राजा यीशु जय बर्रे की-2
ये ही हमारा नारा रहे
3. तारीकियों में चलते रहें
जय राजा यीसु कहते रहें-2
झन-झन झाँझ बजाते हुए
4. लहू बहाया फिदिया दिया
क्यों न मैं गाऊँ हाल्लेलूय्याह-2
हाल्लेलूय्याह सब मिल के कहें
डरो मत चुपचाप खड़े रहो
ख़ुदा की नज़ात के काम देखो-2
1. पूरबी हवाएँ जब चलती हैं
खुशक जमीं हो जाती है
पाणियों का ढ़ेर लग जाता है
ऊँची दिवार बन जाती हैं
2. वो ही पाणी जो डराता था
और रास्ता भी ना देता था
हुक्मे ख़ुदा से वो ही पानी
बस मुरदा हो के बैठा था
3. ख़ुदा की सना मैं गाऊँगा
जलाल से फतहमंद हुआ
ख़ुदावंद मेरा साहे बेजंग हैं
ख़ुदावंद मेरा जोर मेरा किला
1. तू ही है वो,
जो मुझको छुड़ाता
तू ही है वो जो
मुझको संभालता ,
देखता हूँ मैं जब
तेरे क्रूस की और
तू ही है वो,
जो मुझ को बचाता
को. मैं आज़ाद हूँ,
मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
2. तू ही है वो,
जो मुझको उठाता
तू ही है वो,
जो मुझको चलाता
देखता हूँ मैं जब
तेरे क्रूस की और
तू ही है वो,
जो मुझको दौड़ाता
3. टूटे सारे बंधन
आज़ाद मैं हुआ हूँ
टूटे सारे बंधन
आज़ाद में हुआ हूँ
मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ.
1. तूने किया खाली
अपने आप को
छोड़ी सारी महिमा
होकर खड़ा किया
शून्य अपने आप को
बना मनुष्य सामान
बन गया दास सामान
को. पूर्व:
मृत्यु सही, हाँ मृत्यु क्रूस की
और हुआ सबसे महान
को. तू राज करे-3
सारी दुनिया पे
घुटने टिके
सारे (घुटने टिके-2),
सारे येशु नाम के लिए
2. आसमानों में है
स्थिर तेरा सिंहासन
पराक्रमी खुदा
महिमा से अब फैले तेरा शासन
कदमों पे सारा जहां
सजदे में हर इंसान
को. पूर्व:
वध जो हुआ, निर्दोष मेम्ना
तेरा है सारा अधिकार
को:
कल, आज और सर्वदा
यीशु तू ही है ख़ुदा
तेरा लहू बडा कीमती है प्रभु,
तेरा लहू बडा कीमती है-2
क्यूंकि उस लहू में जो ताकत है,
जिससे हम पाते है छुटकारा-2
1. तूने वो लहू बहाया है,
सारी दुनिया को बचाया है-2
2. कभी तूने किसी से न कुछ मांगा
कभी तूने किसी से न कुछ चाहा -2
1. तू मुझमें मैं तुझमें बना रहूँ
एक डाली के समान फलता रहूँ
तेरा वचन, तेरा प्यारा, मुझमें रहूँ
सच्चा चेला बन के मैं पीछे चलूँ
2. जो डाली तुझमें फलती नहीं
उसे तू काट डालता है-2
जो डाली तुझमें फलती रहे
उसे तू छाँटता डालता है-2
ताकि और फले और फले
तुझमें फलती रहे
3. गर कोई तुझमें न बना रहे
वो कभी न फलता है
जो कोई तुझमें बना रहे
वो हर समय फलता है
बना रहूँ बना रहूँ
तुझमें बना रहूँ
1. तेरी सुन्दरता को देखता हूँ,
तेरी शुद्धता सराहता हूँ,
दूनियाँ की बातें दूर होती
प्रभु तेरी ज्योति में,
तेरे निकटता में आनन्द मिला,
मेरी मर्जी प्रेम से भरी
दूनियाँ की बातें दूर होती
प्रभु तेरी ज्योति में,
को. तेरी स्तुति हो-2
मैं जीवित हूँ
कि तेरी स्तुति करूँ
2. तुझे निहारूँ, तुझी को चाहूँ
तुझे निहारूँ, तू मेरे निकट
तू मेरे करीब, तुझे निहारूँ-2
1. तेरी पनाह में
पाऊँ मैं शिफ़ा
तेरा ये भवन
कितना है प्यारा-2
को. तुझ को ही मैं चाहूँ
तेरे बिन मैं अधूरा हूँ
तुझे को मैं ही पाऊँ
तेरे संग मैं पूरा हूँ
2. तेरी शरण मैं
है कुछ भी ना कमी
तुझे को ही चाहूँ
तू ही मेरी ज़िंदगी-2
3. तुझ मैं है महफूज़
ये जीवन मेरा
तू है जीने की वजह
तू वज़ूद है मेरा
तू ही पहचान
यीशु तू ही है-2