Skip to content
Home » Songs » Page 40

Songs

प्रभु मेरा चरवाहा, प्रभु मेरा रखवाला,
कोई घटी मुझे नहीं है

1. सुखदायी झरने के पास, ले जाता बुझाने मेरी प्यास,

धर्म के मार्ग में वो, ले चलता है मुझे अपने साथ

2.शत्रुओं के सामने, आदर बढ़ाता है मेरा,

आनन्द के तेल से उसे, अभिषेक करता है मेरा

3. घोर अन्धकार से भरी, घाटी से यदि मैं चलूं,

   कोई हानि से न डरूंगा, प्रभु मेरी करता है रक्षा

4.  करूणा भलाई और जीवन, निश्चय मेरे साथ रहेगा,

अपने प्रभु के भवन में, सर्वदा मैं वास करूंगा

प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
मेरा दिल तुझे धन्यवाद देता
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता

1. कठिन समय में, तू मजबूत गढ़ है

अंधेरी रात में, तू उजियाला है

मेरी दुहाई तू सुनता

मेरा प्रभु कभी नहीं सोता

2. तू कहता है नहीं छोड़ूँगा

तू कहता है नहीं ठुकराउँगा

तेरा हाथ मेरी अगुवाई करता

तेरा सामर्थ मुझे बल देता

1.   प्रभु परमेश्वर तू है मेरा पिता,

स्वर्गदूत करते हर पल आराधना

धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर,
आराधना के योग्य ख़ुदा,
तू ही पवित्र है प्रेम का सागर,
प्रभु तेरी हो आराधना,
आदर महिमा स्तुति प्रशंसा,
हर पल करते है तेरी प्रभु

2.    प्रभु यीशु मेरे रक्षक है तू मेरा,

स्वर्गदूत करते हर पल आराधना,

धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर,

3. प्रभु पवित्र आत्मा शांति देने वाला,

स्वर्गदूत करते हर पल आराधना,

धन्यवाद करता हूँ हाथों को उठाकर

प्रभु का कर धन्यवाद,
 ऐ मेरे मन, प्रभु का कर धन्यवाद

1. प्रभु के पावन नाम का कर धन्यवाद-2

 उसके उपकारों के लिए कर धन्यवाद-2

2. तेरे पापों को प्रभु ने क्षमा किया-2

 रोग तेरे दूर किए और दी चंगाई-2

3. भलाइयों से तृप्त वो करता-2

 तेरी जवानी में शक्ति वो देता-2

4. अपने सन्तानों पर करता है वो दया-2

 भक्तों को अपने प्रेम वो करता-2

5. घास के समान है हमारा ये जीवन-2

 मैदान के फूल समान मुर्झा जाते-2

6. प्रभु के वचन का पालन जो करते-2

 अपने दासों की रक्षा वो करता-2

7. अनंत राजा प्रभु है जिसकी-2

 सारी सृष्टि नित दिन स्तुति करती-2

प्रभु का धन्यवाद करूँगा,
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं जय ज़रूर पाऊँगा-2

1. ना देगी मुझे दुनिया कभी भी

कोई सुख और शांति आराम

मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में

सदा मिलती खुशी मुझको;

2. मेरी ज़िन्दगी की हर परेशानी में

खुल जाता है आशा का द्वार

कभी ना हटूँगा कभी ना डरूँगा

चाहे जान भी देना पड़े;

3 कितना अच्छा है वो कितना धन्य है वो

यीशु ही मेरे जीवन का साथी

मेरी ज़रूरतों को पूरा करता है वो

कोई घटी नहीं मुझको;

4 मेरी आयु के दिन पग पग में सदा

तेरी सेवा को पूरी करूँगा

इक बत्ती समान जलता रहूँगा

तेरी महिमा मेरी कामना;

https://www.youtube.com/watch?v=kqA5PHVha6M

1.प्रार्थना का उत्तर देने वाले,

तेरे हज़ूर में आता हूँ,                                                                                    

स्वर्गीय अनुग्रह का भण्डार अब खोल,

आशीष से हम को तू भर

को. सुन मेरी प्रार्थना,
उत्तर दे सुन के याचना-2

2. पुत्र के नाम से माँगेगा जो,

उत्तर शीघ्र ही पाएगा वो,

प्रतिज्ञा हम से की है अनमोल,

रहेगी सदा जो अटल

3. वचन से आत्मा की प्यास बुझा़,

भर हमें आत्मा के वरदान से,

पवित्रत्मा की शक्ति उण्डेल,

करूणा हो तेरी अपार

4. पाप और रागों से तू ही छुड़ा,

लहू से जो क्रूस पर तूने बहा,

हृदय अर्पण करते तुझ को,

पूरे विश्वास से तू भर

प्रार्थना में जो कुछ माँगा, पूरा करो अरमान,
सारी खताएं मान कर, मैं तेरा करूँ अब ध्यान

1.    दिल से धीमी आवाज आई अपने गुनाहों को मान,

जान लिया मैंने आवाज उसकी जिसका किया अपमान

2.    ईमान लाये तुझ पे मसीहा आये तुम्हारे पास,                    

     माफ़ करो अब पाप हमारे आओ हमारे पास

3.    जाना सभी को आखिर वहीं है होगा जहाँ इन्साफ,            

धो दो दिलों को आज हमारे कर दो लहू से साफ

1. प्रार्थना के सुनने वाले प्रभु,

 प्रार्थना की चाहत हममें तू भर,

 प्रार्थना में सदा ठहरें रहें,

 प्रार्थना का गौरव पाते रहें

को. प्रार्थना ही जीवन,
प्रार्थना ही जय
जीने के लिए नियम ये है-2

2. उत्साह के साथ

और एकता के साथ,

प्रतिज्ञाओं को हम पायेगें

सच्चे विचारों पर अटल रहें,

प्रार्थना के लिए कृपा तू दे

3. सदैव ही प्रार्थना करने हेतु,                   

सारी रूकावटें कर दे तू दूर,

दुर्बल शरीर पर जय पाने को,

आत्मा उंडेलकर अग्निमय कर

4. आत्मा के बोझ और आँसुओं के साथ,        

रात और दिन तेरे लोगों के साथ,                  

प्रार्थना की सेवा करने हेतु,

अनुग्रह हम पर प्रभु तू कर

1. प्याला ख़ुशी से भरा जब हो

करना दुआ और गान,

तब है कैसा आसान

प्याला ख़ुशी से भरा जब से

2. प्याला खाली और सूखा जब हो

तब दिल करता कि बैठ करके रो

मर्जी होवे ऐ रब्ब, दुआ करूँगा तब

जब तक प्याला फिर भरपूर न हो  

प्यारो हिम्मत बंधो आगे बढ़ो
क्रूस का लो निशाँ
जीतेंगे हम यारों हारेगा शैतान

1. लड़ो लड़ो फुर्ती करो,

येशु है कप्तान

हिम्मत बांधो आशा रखो,

भागेगा शैतान

2. पाप और दुःख में चारों,

तरफ मरते है इंसान

दया करो भारत पर,

वो हुआ परेशान

3. घर- घर जा कर करो प्यारो,

येशु का फ़रमान

वो है राजा मुक्तिदाता,

सब पर मेहरबान

4. जल्दी करो सुनाओ सब को,

येशु का फ़रमान

पापी बचते जाते लाते,

जो उस पर ईमान

5. दास कहें बैरी शरमाते,

सुन येशु का ज्ञान

लोग मसीह को मानते जाते,

हारता है शैतान

https://www.youtube.com/watch?v=UPhZyJHwSHc