प्यार मिलता है, उद्धार मिलता है
बैचैन दिल को करार मिलता है
1. येशु के नाम से….
अंधो को दृष्टि मिलती है, लाचार शांति पाते
बंधन में जो जकड़े है, वो मुक्ति पाते
हर गम की दावा येशु, येशु ही मसीहा है
आओ तुम चले आओ, जीवन यहाँ है
1. येशु के नाम से….
अंधो को दृष्टि मिलती है, लाचार शांति पाते
बंधन में जो जकड़े है, वो मुक्ति पाते
हर गम की दावा येशु, येशु ही मसीहा है
आओ तुम चले आओ, जीवन यहाँ है
1. तेरी दया कैसे भूलेगी हमें
तेरी ही बनाया हुआ सारा जहाँ
तू ही रहे प्रभु मेरे संग में
जैसा तू है वैसा दूजा है कहां
2. तेरी सिवा कोई पाले न हमें
तेरा ही दिखाया हुआ रस्ता चले
तू करे वो उजाला राह में
जहाँ जहाँ जाए वहाँ प्रभु तेरे नाम लें
3. तूने प्रभु जो दिखाई है हमें
सत्य की तरफ वो डगर
इतनी दुआ है तुझ से प्रभु
हम सब लोगों पे तू रखना नजर
1. पनघट पर यीशु जा बैठा, एक औरत आई, सामरिया-2
2. जल भरने वह औरत आई थी, सर कमर धरे थी, गागरिया-2
3. जब लगी तृष्णा यीशु को, तब पानी मांगे, नासरिया-2
4. जब जाना लिया यह यीशु है, घाट छोड़ चली वह, गागरिया-2
5. तुम उत्तम जाति यहूदी हो,
मैं नीच जाति हूं, सामरिया-2
6 चलो चलो मसीहा जी दर्शन को, मैं तुमको देती, खाबरिया-2
https://www.youtube.com/watch?v=4FWQDlkhEIM
1. धन्यवाद दें उसके आसनों में
आनंद से आयें उसके चरणों में
संगीत गाकर ख़ुशी से
मुक्ति की चट्टान को जय ललकारें
2. वो ही हमारा है परम पिता
तरस खाता है सदा
पूरब से पश्चिम है जितनी दूर
उतनी ही दूर किये हमारे गुनाह
3. माँ की तरह उसने दी तसल्ली
दुनिया के खतरों में छोड़ा नहीं
खालिस दूध है कलाम का दिया
और दी हमेशा की ज़िन्दगी
4. चरवाहे की मानिंद ढूंढा उसने
पापों की कीच से निकाला हमें
हमको बचाने को जान अपनी दी
ताकि हाथ में हम उसके रहें
5. घोंसले को बार बार तोड़कर उसने
चाहा की सीखें हम उड़ना उससे
परों पर उठाया उकाब की तरह
ताकि हमको चोट ना लगे
1. चाल से चलन से नमूना बनो,
युवा समय में-2
2. पार्थना करने में नमूना बनो,
युवा समय में-2
3. संगति करने में नमूना बनो,
युवा समय में-2
https://www.youtube.com/watch?v=UMVgQt-IG48
1. उसका कोई भी वादा, न होगा अधूरा
हर एक वादा उसका, होता है पूरा
उसका कोई भी वादा
उसके आने का वादा, भी होगा पूरा,
देखेगा सारा जहां
2. ये विश्वास है मेरा, जो होगा पूरा
सपना ये मेरा न, रहेगा अधूरा,
ये विश्वास है मेरा
संग संग हम रहेंगे, अपने यीशु के,
देखेगा सारा जहां
1. सिंहों की मांद में डाला दिया जाए
तब भी न घबराना
आग की ज्वाला जब तुझे घेरे
तब भी न घबराना
आंखों में गढ़कर रखा जो तुझको
साथ तेरे चलेगा और साथ रहेगा
2. साथ में तेरे कोई न होवे
तब भी न घबराना
साथ तेरे सहने कोई न होंवे
तब भी न घबराना
हाथों में गढ़कर रखा जो तुझको
साथ तेरे चलेगा और साथ रहेगा
1. मित्रों का साथ हो या तुम हो तन्हा
डरना नहीं फिर भी
अगर इस जहां में कोई सुधि ना लें
डरना नहीं फिर भी
अपनी हथेली में उसने रखा है
साथ चलेगा साथ रहेगा
2. सिंहों की मांद में गर डाला जाए
डरना नहीं फिर भी
अग्नि ज्वाला की लपेट हो सम्मुख
डरना नहीं फिर भी
आंखों की पुतली के समान व संभाले
साथ चलेगा साथ रहेगा
1. न जानता क्यों फ़जल अजीब,
आ पहुँचा मेरे पास,
क्यों मुझ बदकार को यीशु ने,
खून से किया ख़लास
2. न जानता क्योंकर आया
यह अजीब मज़बूत ईमान,
ख़ुदा की बात पर जिससे अब,
इस दिल में है ईमान
3. न जानता क्योंकर रूह-ए-पाक
मुजरिम ठहराता है
दिखाता है सिर्फ़ यीशु को
ईमान उगाता है
3. न जानता मेरे लिये अब
है दुःख या सुख तैयार;
न जानता राह में होंगे ख़ार
या होंगे दिन बहाल
4. न जानता रब्ब कब आवेगा
बीच दिन, दोपहर, रात
कौन जानता है कब होवेगी
हवा में मुलाक़ात?
1 जीवन से उलझा हुआ राही,
यीशु के पास तुम आओ रे
गम की यह राहें सब छोड़ो,
ज़िन्दगी में अब कुछ जोड़ो रे.
2 लम्बा सफर ज़िन्दगी का,
सच्चाई कोई न जाने रे,
आँखें ऊपर को लगाओे,
यीशु के पास तुम आओ रे…
3 यीशु का मृत्यु हुआ है,
पापों का अन्त हुआ है,
खुशियाँ वो बाँट रहा है,
प्रेम की धारा वही है…
1. दुनिया के यह शाम ढल जायगी
कैसा सुहाना अलौकिक दिन होगा-2
जहां तुम रहोगे वहां मैं रहूंगा
आनंत- जीवन- होगा
2. येसु महिमा की धूम मचेगी
कैसा निराला ईश्वर्य दिन होगा-2
जहां तुम रहोगे वहां मैं रहूंगा
आनंत – जीवन – होगा
3. हल्लेलुया हल्लेलुया कैसा मनोरम
अन्नदमय दिन होगा-2
जहाँ योहन्न होगा. वहां पतरस नाचेगा
आनंत – जीवन – होगा